चंडीगढ़ चौक में लगाए धरने से दो घंटे परेशान हुए वाहन चालक

त्योहारों के सीजन में दुकानदारों के लिए चार पैसे कमाने का समय होता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:09 PM (IST)
चंडीगढ़ चौक में लगाए धरने से दो घंटे परेशान हुए वाहन चालक
चंडीगढ़ चौक में लगाए धरने से दो घंटे परेशान हुए वाहन चालक

मुकंद हरी जुल्का, नवांशहर: त्योहारों के सीजन में दुकानदारों के लिए चार पैसे कमाने का समय होता है। कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन के कारण मंदी का दौर चल रहा है और आने वाले दीपावली और अन्य त्योहारों से दुकानदारों को अच्छी सेल की उम्मीद रहती है, परंतु इन दोनों शहर में कोई न कोई धरना प्रदर्शनों के कारण शहर के मुख्य बाजारों में लगे जाम के कारण दुकानदार काफी परेशान हैं। मंगलवार दोपहर के बाद और बुधवार सुबह दो घंटे चंडीगढ़ चौक में विभिन्न संगठनों के अपनी मांगों के संबंध में लगाए धरने के कारण आम जनता और दुकानदारों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। पुलिस ने चंडीगढ़ चौक में लगे धरने के कारण जालंधर से चंडीगढ़ और लुधियाना, खन्ना को जाने के लिए ट्रैफिक को शहर के सबसे व्यस्त बाजार कोठी रोड बाजार तारा आइस फैक्ट्री रोड बाजार, गीता भवन बाजार में से ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया। इन बाजारों में कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी की कभी भी तैनाती नहीं होती है। बुधवार सुबह से लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। दुकानदारों में हरि कमल, योगेश खन्ना, सुनील बहल, रोहित सूरी, संजीव कुमार, हरबंस लाल, मनोहर लाल ने कहा कि एक तो बाजार में वैसे ही मंदी का दौर चल रहा है, दूसरा सारा-सारा दिन शहर के मुख्य चौक पर प्रशासन द्वारा लगाए प्रतिबंधों के बावजूद लगे धरना प्रदर्शन से आम पब्लिक को नुकसान होता है। पुलिसकर्मी ट्रैफिक बाजारों में डायवर्ट कर देते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग है कि धरना प्रदर्शन से या किसी अन्य कारण से ट्रैफिक डायवर्ट होता है, तो साथ में पुलिसकर्मी की तैनाती होनी अवश्य होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी