रेत व मिटटी की कमी के चलते हो रही विकास कार्यों मे देरी: सचिन दीवान

नगर कौंसिल नवांशहर के प्रधान सचिन दीवान के नेतृत्व में एडीसी नवांशहर जसबीर सिंह को एक प्रतिनिधि मंडल ने रेत व मिट्टी की कमी को पूरा करने के संबध में ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:25 PM (IST)
रेत व मिटटी की कमी के चलते हो रही विकास कार्यों मे देरी: सचिन दीवान
रेत व मिटटी की कमी के चलते हो रही विकास कार्यों मे देरी: सचिन दीवान

संवाद सहयोगी, नवांशहर : नगर कौंसिल नवांशहर के प्रधान सचिन दीवान के नेतृत्व में एडीसी नवांशहर जसबीर सिंह को एक प्रतिनिधि मंडल ने रेत व मिट्टी की कमी को पूरा करने के संबध में ज्ञापन पत्र सौंपा गया। इस मौके पर नगर कौंसिल प्रधान सचिन दीवान ने प्रशासन को रेत में मिट्टी की कमी के कारण हो रहे विकास कार्य में देरी के संबंध में मांग करते हुए कहा कि नगर कौंसिल की तरफ से शहर के विभिन्न भागों में फेस 1 व 2 के अधीन चल रहे विकास कार्यों में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से शुरू करवाए गए फेस 1 के विकास कार्य समय रहते खत्म हो गयए हैं। मगर फेस 2 के काम रेत व भरती की मिट्टी ना मिलने के कारण देरी से हो रहें हैं। जिसके चलते ठेकेदार की तरफ से जवानी तौर पर कहा गया है कि रेत व मिट्टी की कमी को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए। जिससे शहर में गलियों, नालियों व अन्य विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जा सके। उन्होंने कहाकि उन क्षेत्रों के लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है तथा ठेकेदार को मिट्टी व रेत की कमी के कारण में समय की मियाद पर खत्म नहीं हो सकेगा। जिससे इस का समय व वित्तीय नुकसान हो रहा है। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को रेत व भरती की मिट्टी ना मिलने से आ रही कमी को जल्द दूर करवाने के संबंध में ज्ञापन पत्र दिया गया। जिससे समय रहते विकास कार्यों को पूरा करवाया जा सके। इस मौके पर नवांशहर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ.कमलजीत लाल, पूर्व प्रधान राजिदर चोपड़ा, पार्षद प्रवीण भाटिया, पार्षद बलविदर भूमला, अशवनी जोशी, करन दीवान, सोहेल दीवान व अन्य पार्षद व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी