पराली न जलाएं किसान, मंडियों में भी सूखा धान ही लेकर आएं

नवांशहर डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने दाना मंडी नवांशहर में धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्विघ्न और सुचारू खरीद संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 02:06 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 02:06 PM (IST)
पराली न जलाएं किसान, मंडियों में भी सूखा धान ही लेकर आएं
पराली न जलाएं किसान, मंडियों में भी सूखा धान ही लेकर आएं

जागरण संवाददाता, नवांशहर: डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने दाना मंडी नवांशहर में धान की खरीद प्रक्रिया का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्विघ्न और सुचारू खरीद संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोविड संबंधी बरती जा रही सावधानियों और सुरक्षा का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी खरीद केंद्रों में खरीद के बढि़या प्रबंध किए गए हैं और किसानों ,आढ़तियों और मजदूरों को किसी भी तरह की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर खरीद केंद्रों में सैनिटाइजेशन मुहिम चलाने के अलावा सावधानियों जैसे की साफ-सफाई रखने ,हाथ धोने. आपसी दूरी बरकरार रखने तथा मास्क पहनने आदि संबंधी हिदायतें जारी की गई है। अधिकारियों को फसलों की लिफ्टिग और अदायगी साथ-साथ करने संबंधी भी उन्होंन दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए किसान सूखा धान ही मंडियों में लेकर आएं और पराली को भी न जलाएं। डीसी ने कहा कि इस बार जिले में 37 लाख 3350 मीट्रिक टन धान की आमद की उम्मीद है। इस मौके पर डीएफएससी राजेश भास्कर, मार्केट कमेटी के सचिव परमजीत सिंह ,जिला मंडी अधिकारी स्वर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी