सरकारी गोशाला दिलावरपुर का किया जाएगा विस्तार : डीसी

डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने गोशाला दिलावरपुर में बढ़ रहे पशुओं की संख्या पर बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 10:06 PM (IST)
सरकारी गोशाला दिलावरपुर का किया जाएगा विस्तार : डीसी
सरकारी गोशाला दिलावरपुर का किया जाएगा विस्तार : डीसी

जेएनएन, नवांशहर: डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने सोमवार को सरकारी गोशाला दिलावरपुर में बढ़ रहे पशुओं की संख्या को देखते हुए स्वामी कृष्णानंद व जिले के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने गोशाला के प्रबंध से जुड़े जिले के अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वह पिछले सप्ताह नहरों में से निकालकर गोशाला में लेकर आए पशुओं की संभाल के लिए चारे का प्रबंध करें, ताकि पशुओं का की उचित संभाल हो सके। वहीं स्वामी कृष्णानंद ने गोशाला में पशुओं की गिनती 382 पर पहुंच जाने का जिक्र करते हुए मौजूदा शेड के विस्तार की मांग की, जिस पर डिप्टी कमिश्नर ने मीटिग में मौजूद एडीसी सरबजीत सिंह वालिया को शेड बनाने पर आने वाले खर्चे का अनुमान लगाने को डीसी ने इस मौके गोशाला का प्रबंध चलाने के लिए स्वामी कृष्णानंद के सेवकों पर आधारित कमेटी को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन दानी सज्जनों के सहयोग से गोशाला में जरूरी प्रबंध करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस दौरान पंजाब गो सेवा कमीशन के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत ने सुझाव दिया कि जिन विभागों से गो सेस टैक्स प्राप्त किया जाता है, उन्हें फंड प्राप्ति के लिए पत्र लिखा जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया से रजिस्टर करवा कर वहां से मिलने वाली ग्रांट भी दिलाई जाए।

chat bot
आपका साथी