कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करें विभाग : डीसी

डीसी विनय बबलानी ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि कोरोना वायरस के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 06:05 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:05 PM (IST)
कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करें विभाग : डीसी
कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करें विभाग : डीसी

जेएनएन,नवांशहर : डीसी विनय बबलानी ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि कोरोना वायरस के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता पैदा की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अलावा एसडीएम व कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति की विशेष तौर पर जांच करने को कहा। इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जा सकता है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि अगर उनका बाहर से कोई भी रिश्तेदार या दोस्त आता है तो उसे कोरोना वायरस की जांच के लिए जरूर प्रेरित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को हिदायत दी गई कि सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी दफ्तरों में प्रचार सामग्री का प्रबंध करें ताकि लोगों को इस बारे में अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों डॉक्टर दविदर ढांडा व डॉक्टर श्यामा वैदा ने बैठक में कोरोना वायरस के लक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी या हेल्पलाइन के लिए पंजाब सरकार के टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जाए। इस अवसर पर एडीसी आदित्य उप्पल,एसडीएम जगदीश सिंह जौहल आदि मौजूद रहे।

बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ हैं लक्षण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस वायरस से पीड़ित में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ प्राथमिक लक्षण शामिल है। विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए इन लक्षणों को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ऐसे व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए समय-समय पर हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं। बुखार खांसी वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें।

chat bot
आपका साथी