ठाणे के डीसी ने कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया की ली जानकारी

नगर कौंसिल नवांशहर की तरफ से किए कार्यो को देखने के लिए महाराष्ट्र राज्य के ठाणे के डीसी व अधिकारियों ने शहर का दौरा किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:23 AM (IST)
ठाणे के डीसी ने कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया की ली जानकारी
ठाणे के डीसी ने कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया की ली जानकारी

जेएनएन, नवांशहर : सौ फीसद कूड़े के प्रोसेसिग में शहर नार्थ जोन में सबसे अव्वल है। नगर कौंसिल नवांशहर की तरफ से किए कार्यो को देखने के लिए महाराष्ट्र राज्य के ठाणे के डीसी व अधिकारियों ने शहर का दौरा किया। उन्होंने चार घंटे तक कूड़े के प्रोसेसिग के लिए अपनाई जा रही तकनीक की जानकारी ली।

नगर कौंसिल मूसापुर रोड पर कूड़े की प्रोसेसिग करवा रहा है जहां कूड़े से खाद बनाने के लिए 100 पिट्स बनाए गए हैं। शहर से रोजाना 14 टन कूड़ा निकलता है जिसे प्रोसेस कर उसकी खाद बनती है। यही खाद किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही है। ठाणे जिला के डिप्टी कमिश्नर मनीष जोशी, हेल्थ अफसर डॉ. बालाजी हलदेकर व अन्य अधिकारियों को ये जानकारी कौंसिल के प्रधान ललित मोहन पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल काफी कम लागत से कूड़े की प्रोसेसिग कर रही है। उन्होंने बताया कि डीसी व उनकी टीम केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की सिफारिश पर शहर में प्रोसेसिग प्लांट को देखने के लिए आई थी। अधिकारी पहले ठाणे से दिल्ली आए थे। इसके बाद वे यहां पहुंचे हैं।

नार्थ जोन में पहले स्थान पर आने के बाद चर्चा में आया नवांशहर

स्वच्छता सर्वेक्षण में नार्थ जोन में साल 2019 में नवांशहर ने पहला स्थान हासिल किया था। इसके बाद कौंसिल के कार्यो की चर्चा देश भर में होने लगी। विभिन्न राज्यों की टीमें यहां की व्यवस्था देखने आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शहरी विकास मंत्रालय ने पाया कि शहर में डोर टू डोर कूड़े को इकट्ठा करने, इसे अलग करने, इसके अलावा शहर के 80 फीसद भीगे कूड़े व 60 फीसद सूखे कूड़े को प्लांट में प्रोसेस करना यकीनी बनाया गया। इसके साथ ही शहर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कू़ड़े से खाद बनाने के लिए सौ से ज्यादा पिट्स बनाए गए, जिसमें रोजाना 14 टन कूड़े को प्रोसेस किया जाता है। यहां 100 फीसद कूड़े को प्रोसेस किया जाता है। सफाई के साथ सफाई कर्मचारियों के सेहत, उनके लिए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं। शहर को खुले में शौचमुक्त भी किया जा चुका है घोषित

प्रधान पाठक ने बताया कि शहर खुले में शौचमुक्त पहले ही घोषित किया जा चुका है। शहर में कमर्शियल एरिया में सार्वजनिक शौचालय व कूड़े दान की व्यवस्था है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि नगर कौंसिल की व्यवस्था में शहरियों ने सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। नगर कौंसिल को पहले नंबर पर लाने में लोगों की फीडबैक का सबसे बड़ा हाथ रहा। सिटीजन फीडबैक में नगर कौंसिल ने कुल 80.16 फीसद अंक हासिल किए थे। नगर कौंसिल को 1250 में से 1002 अंक मिले हैं। इसके बाद कौंसिल को 73.92 फीसद अंक डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के तहत मिले हैं। नवांशहर को 5000 अंकों में से 3556 अंक हासिल हुए थे।

chat bot
आपका साथी