स्वतंत्रता दिवस पर लगेंगे सरकारी स्कीमों के स्टॉल

जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न सरकारी स्कीमों प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 11:47 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 06:28 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर लगेंगे सरकारी स्कीमों के स्टॉल
स्वतंत्रता दिवस पर लगेंगे सरकारी स्कीमों के स्टॉल

जासं, नवांशहर : जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न सरकारी स्कीमों प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए जांएगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी ने दी। आज उन्होंने तैयारियों के लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। समागम के दौरान विभिन्न विभागों को दी गई जिम्मेदारी व अब तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली।

डीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के लिए होने वाली फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को आईटीआई ग्राउड में की जाएगी। समागम में आने वाले बच्चो, लोगों और वीआइपीज के बैठने के लिए प्रबंध करने के लिए, रिहर्सल दौरान बच्चों के लिए शौचालय, रिफ्रेशमेंट आदि के प्रबंध करने की हिदायतें दी। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर शहर के मेन चौंकों की सजावट करने के लिए कहा है। खटकड़कलां में मुख्य मेहमान के आने के मद्देनजर शहीद भगत सिंह की यादगार और म्यूजियम व पैतृक घर की साफ-सफाई करवाने के लिए भी कहा। समागम दौरान पीटी शो, मार्च पास्ट, सभ्यचारक प्रोग्राम की अच्छी पेशकारी की जाएगी। बैठक में एसएसपी अलका मीना, एसपी (एच) हरीश दियामा, एसडीएम डॉ. विनीत कुमार, सहायक कमिश्नर शिव कुमार, डीडीपीओ दविदर शर्मा, जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर रजनीश कौर, डीएसएसओ संतोष विरदी और डीपीओ मनजीत कौर मौजूद थे। ये स्टॉल करेंगे लोगों को जागरूक

समागम के दौरान आयुष्मान भारत सरबत बीमा योजना, डेंगू व अन्य बीमारियों प्रति जागरूकता, तंदरूस्त पंजाब मिशन से झुडी गतीविधियां, स्वच्छता मिशन, पराली को न जलाने प्रति चेतना, खेल विभाग, खेती कर्जा राहत, लोगों के सहयोग से बने माडल स्कूल व शिक्षा सुधार, समाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास से संबंधित भलाई स्कीमें, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड की गतिविधियां, घर-घर रोजगार मिशन, प्रकाश पर्व को समर्पित पौधे लगाने, नशा विरोधी मुहिम, जल संभाल मुहिम डके स्टॉल पर इन स्कीमों का लाभ उठाए।

chat bot
आपका साथी