डेंगू जागरूकता मुहिम में सेहत सर्वे टीमें लापरवाही न बरतें

डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वैक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम अधीन डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रोग्रामों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय निगरान कमेटी और इंटर सेक्टर मीटिंग हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:09 PM (IST)
डेंगू जागरूकता मुहिम में सेहत सर्वे टीमें लापरवाही न बरतें
डेंगू जागरूकता मुहिम में सेहत सर्वे टीमें लापरवाही न बरतें

जागरण संवाददाता, नवाशहर: डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वैक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम अधीन डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया बीमारियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे प्रोग्रामों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय निगरान कमेटी और इंटर सेक्टर मीटिंग हुई। इसमें अलग -अलग सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। डिप्टी कमिशनर डा. शेना अग्रवाल ने मीटिंग में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया बीमारियों की रोकथाम के लिए अलग -अलग विभागों के अधिकारियों को उचित कदम उठाने के लिए हिदायतें जारी की। उन्होंने सेहत विभाग को हिदायतें जारी करते हुए कहा कि जिले में डेंगू के नये मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए सर्वेक्षण गतिविधियों को तेज कर दिया जाए। अगले दो -तीन महीने बहुत महत्तवप‌रू्ण हैं, इस लिए घर -घर जाकर लारवा चेक किया जाए। शहरों और गावों में छप्पड़ों में गंबूजिया मछलिया छोड़ीं जाएं। जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया रोकू सर्वे गतिविधियों को यकीनी बनाया जाए। सप्ताह के हर शुक्रवार को ड्राई डे मनाया जाए और डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए अपने आस -पास को साफ रखने और सप्ताह में एक बार कूलर व फ्रिज की ट्रे की सफाई करने संबंधी लोगों को जागरूक किया जाए। वैक्टर बोर्न बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अनाउंसमैंट करवानी यकीनी बनाई जाए। जिन घरों या दफ्तरों में एक से अधिक बार लारवा मिलता है, तो उनको जुर्माना किया जाए। इस मौके सिविल सर्जन डा. गुरिंदरबीर कौर ने बताया कि मौसम में तबदीली होने के साथ डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया होने का खतरा अधिक हो जाता है, जिससे बचाव के लिए सावधानियों की पालना करनी जरूरी है। उन्होंने हिदायतें जारी करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि ऐसे कपड़े डालने चाहिए जिनके साथ पूरा शरीर ढका हुआ हो, जिससे मच्छर न काट सकें। इस मौके पर एडीसी (विकास), सिविल सर्जन डा. गुरिंदरबीर कौर समेत कई अधिकारियों ने डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूकता पोस्टर भी रिलीज किया।

chat bot
आपका साथी