डेयरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम नौ से शुरू

कोविड -19 महामारी के कारण जहां देश की अर्थ व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है वहीं सरकारी गतिविधियों में भी रुकावट आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 02:57 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 02:57 PM (IST)
डेयरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम नौ से शुरू
डेयरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम नौ से शुरू

जागरण संवाददाता, नवांशहर: कोविड -19 महामारी के कारण जहां देश की अर्थ व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा है, वहीं सरकारी गतिविधियों में भी रुकावट आई है। इस रुकावट को तोड़ने के लिए डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग करनैल सिंह के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत विभाग की तरफ से नौ अगस्त से दूध उत्पादकों और डेयरी फार्मरों को आफलाइन डेयरी प्रशिक्षण देने के लिए अगला बैच शुरू किया जा रहा है। डेयरी विकास अ़फसर हरविदर सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में दुधारू पशुओं की खरीद से लेकर रख -रखाव, खाना खुराक, नसल सुधार, संभाल और सभ्यक मंडीकरण की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस संबंधी जरूरी कागजात, जैसे पढ़ाई का सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, अनुसूचित जाति के साथ संबंधित होने पर एससी सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर कल तक अपने फार्म भरवाने के लिए दफ्तर डेयरी विकास अफसर, वेटनरी पालीक्लीनिक, बंगा रोड, महालों में संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी