खुशहाली के रक्षकों ने कोविड रोकू टीकाकरण मुहिम में भरा जोश

खुशहाली के रक्षक अब प्रशासन के साथ कंधे से कंधा जोड़ कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जी जान के साथ जुटे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:17 PM (IST)
खुशहाली के रक्षकों ने कोविड रोकू टीकाकरण मुहिम में भरा जोश
खुशहाली के रक्षकों ने कोविड रोकू टीकाकरण मुहिम में भरा जोश

जागरण संवाददाता, नवांशहर : खुशहाली के रक्षक अब प्रशासन के साथ कंधे से कंधा जोड़ कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जी जान के साथ जुटे हुए हैं। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए 'मिशन फतेह' के अंतर्गत डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल के दिशा -निर्देशों पर खुशहाली के रक्षकों (जीओजी) ने जिला वासियों को कोरोना वायरस की से बचाने और अफवाहों से सचेत रखने के लिए सराहनीय भूमिका निभाई है। अब कोविड रोकू टीकाकरण मुहिम को सफल बनाने में भी अहम योगदान डाल रहे हैं। जीओजी के जिला हेड कर्नल चूहड़ सिंह ने बताया कि जिले में 128 जीओजी सेवाएं निभा रहे हैं, जिनकी तरफ से अपने साथ संबंधित गांवों में कोविड को लेकर लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान लोगों को सैंपलिग और टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी