ंबंगा के वार्ड नंबर पांच में डेंगू से बचने के लिए करवाई फागिग

बंगा नगर कौंसिल के वार्ड नंबर पांच की कौंसलर तथा आम आदमी पार्टी की नेता मीनू अरोड़ा ने डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए वार्ड निवासियों के घरों तथा वार्ड की गलियों तथा विभिन्न विभिन्न हिस्सों में फागिग करवाई ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 02:14 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 02:14 PM (IST)
ंबंगा के वार्ड नंबर पांच में डेंगू से बचने के लिए करवाई 
फागिग
ंबंगा के वार्ड नंबर पांच में डेंगू से बचने के लिए करवाई फागिग

संवाद सूत्र,बंगा: बंगा नगर कौंसिल के वार्ड नंबर पांच की कौंसलर तथा आम आदमी पार्टी की नेता मीनू अरोड़ा ने डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए वार्ड निवासियों के घरों तथा वार्ड की गलियों तथा विभिन्न विभिन्न हिस्सों में फागिग करवाई । मीनू अरोड़ा ने बताया कि आसपास के जिलों के साथ नवांशहर जिले व बंगा के कुछ इलाकों में डेंगू का लारवा मिलने के कारण लोगों की चिता बढ़ गई है। क्षेत्र में डेंगू न फैले इसके लिए नगर कौंसिल के ईओ देसराज तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ बातचीत कर वार्ड में फॉगिग करवाई । उन्होंने कहा वह शीघ्र ही अपने वार्ड के लोगों को डेंगू जैसी बीमारी से बचाने के लिए सिविल अस्पताल के एसएमओ से मिलेंगी व वार्ड में उपयुक्त टेस्ट करने के लिए कहेंगी। इसके अलावा वार्ड के घर- घर से तालमेल कर लोगों को भी डेंगू की बीमारी से बचने के लिए सिविल अस्पताल जाकर अपने टेस्ट करवाने का निवेदन करेगी । इस मौके पर उनके साथ सागर अरोड़ा ,अमन कुमार तथा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी