नगर कौंसिल प्रधान राहों ने स्कूल विकास कार्यो का लिया जायजा

नगर कौंसिल राहों के प्रधान अमरजीत सिंह जौहल बिट्टा ने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल राहों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 02:03 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:41 PM (IST)
नगर कौंसिल प्रधान राहों ने स्कूल विकास कार्यो का लिया जायजा
नगर कौंसिल प्रधान राहों ने स्कूल विकास कार्यो का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, राहों : नगर कौंसिल राहों के प्रधान अमरजीत सिंह जौहल बिट्टा ने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल राहों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कौंसिल के उप प्रधान मास्टर महेंद्र पाल, पंजाब कांग्रेस के महासचिव धर्मपाल बंगड़, परमजीत सिंह बाजवा, मुकेश चोपड़ा बॉबी ने प्रिसिपल बलजिदर सिंह को साथ लेकर एजुकेशन पार्क, फिजिक्स लैब, बायो लैब, एसएसटी लैब, स्कूल में बने पांच स्मार्ट रूम, ब्यूटी लैब, हेल्थ केयर लैब तथा बैडमिटन कोर्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधान अमरजीत सिंह जौहल ने कहा कि स्कूल में अभी तक जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, वे पूरी तेजी और गुणवत्ता के साथ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एजुकेशन पार्क में सैर करने के लिए ट्रैक बनाए गए हैं, वहां पर हरी घास तथा रंग-बिरंगे फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे। इसके साथ-साथ बैठने के लिए बैंच, शुद्ध पानी पीने के लिए वाटर कूलर तथा बच्चों के लिए झूले भी लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रिसिपल बलजिदर सिंह, साइंस मास्टर गुरमीत सिंह सियाण, संजीव कुमार शर्मा, रमनदीप सिंह आदि मौजूद थे। अमरजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र की बहू-बेटियों के लिए स्कूल में लेडीज जिम, ओपन जिम, बास्केटबाल ग्राऊंड, लॉन टेनिस व रेस ट्रेक बनाने की विधायक से मांग करेंगे। पिछले लंबे समय से लेडीज जिम को खोलने की मांग उठाई जा रही है, जिसे वह विधायक अंगद सिंह से ग्रांट लेकर जल्द ही शुरू करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी