सिविल सर्जन ने कोरोना टीकाकरण कैंप का लिया जायजा

डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल के दिशा निर्देशों के तहत सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हराने के लिए मिशन फतेह की प्राप्ति को कोविड रोकू तीव्र टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:35 PM (IST)
सिविल सर्जन ने कोरोना टीकाकरण कैंप का लिया जायजा
सिविल सर्जन ने कोरोना टीकाकरण कैंप का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, नवांशहर: डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल के दिशा निर्देशों के तहत सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को हराने के लिए मिशन फतेह की प्राप्ति को कोविड रोकू तीव्र टीकाकरण मुहिम छेड़ी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत सोमवार को सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर ने सेहत केंद्र महालों, खमाचो और गांव नौरा में गुरुद्वारा साहिब में चल रहे टीकाकरण कैंप का जायजा लिया। इस दौरान सेहत केंद्र महालों में सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह से टीकाकरण के काम की जानकारी ली । इस दौरान उनके साथ रुरल मेडिकल अफसर और ब्लाक नोडल अफसर डा. रणजीत हरीश, पीए अजय कुमार सहित सेहत विभाग के कई उच्च अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर ने लोगों को बताया कि सेहत विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन-रात काम कर रहा है, जिस कारण स्थिति कंट्रोल में आ गई है। मौजूदा समय में कोरोना पाजिटिव मामलों की सेहत दर 93 प्रतिशत से अधिक है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आता है, तो हम उस के 20 संपर्कों को ढूंढकर होम आइसोलेट कर देते हैं, जिस कारण कोरोना वायरस की लड़ी टूट रही है। कोविड 19 के विरुद्ध रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने हित चलाई गई कोविड रोकू टीकाकरण मुहिम अब लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने में सिलसिलेवार ढंग के साथ आगे बढ़ रही है। टीमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों का दौरा कर रही हैं । पूरे जिले में 45 साल से अधिक उम्र के 3195 योग्य व्यक्तियों को अब तक टीके लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी