विश्वास सेवा सोसाइटी शिव धाम में आज लगाएगी वैक्सीनेशन कैंप

जिला प्रशासन तथा सेहत विभाग नवांशहर के सहयोग से विश्वास सेवा सोसायटी कैंप लगाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:54 PM (IST)
विश्वास सेवा सोसाइटी शिव धाम में आज लगाएगी वैक्सीनेशन कैंप
विश्वास सेवा सोसाइटी शिव धाम में आज लगाएगी वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिला प्रशासन तथा सेहत विभाग नवांशहर के सहयोग से विश्वास सेवा सोसायटी नवांशहर की ओर से वैक्सीन कैंप आज मंदिर शिव धाम में लगाया जा रहा है। सीनियर मेडिकल आफिसर डा. मनदीप कमल ने बताया कि कैंप का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति कैंप में आकर वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगवा सकता है। कैंप में को वैक्सीन तथा कोवीशील्ड ही लगाई जाएगी।

सोसायटी के उप प्रधान पंकज आहूजा, कैशियर अंकुश निझावन, सेक्रेटरी मनीष खोसला ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन का बेहद महत्वपूर्ण रोल है। इसलिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर पहन कर आएं। सोसाइटी के सभी सदस्यों ने डीसी डा. शेना अग्रवाल, विधायक सरदार अंगद सिंह, सिविल सर्जन डा जी एस कपूर व एसएमओ डा. मनदीप कमल का सहयोग के लिए आभार जताया।

chat bot
आपका साथी