बिना मास्क के 744 लोगों के करवाए कोरोना टेस्ट, दस के काटे चालान

बिना मास्क घूम रहे कुल 744 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए गए। इस दौरान दस व्यक्तियों के चालान भी काटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:26 PM (IST)
बिना मास्क के 744 लोगों के करवाए कोरोना टेस्ट, दस के काटे चालान
बिना मास्क के 744 लोगों के करवाए कोरोना टेस्ट, दस के काटे चालान

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

एसएसपी अलका मीना ने जानकारी देते हुए बताया है कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के संबंध में जारी की गई हिदायतों का पालन करते हुए जिला पुलिस की तरफ से विभिन्न मेडिकल टीमों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूम रहे कुल 744 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए। इस दौरान दस व्यक्तियों के चालान भी काटे गए। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि व कोविड -19 के नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें और इस घातक बीमारी को हलके में न लें। जिला पुलिस की तरफ से सांझ केंद्र की मीडिया वैन इंचार्ज एएसआई हुसन लाल और थानों की तरफ से भी लोगों को कोविड के प्रति सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर समय मास्क पहनने, आपसी दूरी बनाए रखने और कोविड के प्रति पंजाब सरकार, जिला प्रशासन और सेहत विभाग की तरफ से जारी दिशा निर्देशों और हिदायतों की पालना की जाए, जिससे जिले को कोविड मुक्त किया जा सके। राधा स्वामी सत्संग भवन सेंटर में 342 लोगों ने वैक्सीन लगवाई

संवाद सहयोगी, काठगढ़:

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षा दिलाने व इसके संक्रमण को रोकने के लिए सेहत विभाग पूरी ताकत से लोगों का टीकाकरण करने में लगी हुई है। इस दौरान प्रदेश सरकार के स्कूल खोलने के निर्णय के बाद जनता की भीड़ को देखते हुए धार्मिक स्थलों में टीकाकरण अभियान को शिफ्ट कर दिया गया है। इसी कड़ी में राधा स्वामी सत्संग भवन में टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसके कारण सुबह से ही सत्संग भवन में लोग जमा होने लगे। सरकारी कर्मचारी के अलावा सत्संग भवन के सेवादारों ने इस टीकाकरण मुहिम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जैसे ही सेहत विभाग की टीम वैक्सीन लेकर भवन में पहुंची तो सेवादारों ने बाहर खड़े लोगों को अंदर बिठाया। जिसके बाद उन्हें टोकन काटकर दिया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप में कुल 342 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी