कार्निया ट्रांसप्लांट करवा सुरजीत की जिंदगी में आया उजाला

डीसी आफिस में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने कार्निया ट्रांसप्लांट करवा कर दुनिया देखने वाली सुरजीत कौर को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 02:36 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 02:36 PM (IST)
कार्निया ट्रांसप्लांट करवा सुरजीत की जिंदगी में आया उजाला
कार्निया ट्रांसप्लांट करवा सुरजीत की जिंदगी में आया उजाला

जागरण संवाददाता, नवांशहर: डीसी आफिस में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने कार्निया ट्रांसप्लांट करवा कर दुनिया देखने वाली सुरजीत कौर को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्निया ट्रांसप्लांट करवा कर नेत्रहीनों को रोशनी प्रदान करने वाली नेत्रदान संस्था नवांशहर एवं रोटरी आई बैंक होशियारपुर की सराहना की। नेत्रदान संस्था नवांशहर के महासचिव रतन कुमार जैन ने बताया की गांव गुणाचौर निवासी सुरजीत कौर पिछले लगभग तीन वर्षों से आंखों की रोशनी के बिना जीवनयापन कर रहीे थी। उनका इलाज पीजीआइ में चल रहा था, परंतु कार्निया न मिलने के कारण वह नेत्रहीन थी। इसके बाद सुरजीत कौर की बेटी जागीर कौर एवं बलवीर कौर ने नेत्रदान संस्था नवांशहर के लीगल एडवाइजर एडवोकेट संजीव जैन के साथ संपर्क किया। इस पर नेत्रदान संस्था के प्रधान डा. जेडी वर्मा एवं महासचिव रतन कुमार जैन के माध्यम से जेबी बहल प्रधान रोटरी आई बैंक होशियारपुर के सहयोग से मोहाली के ट्राइसिटी अस्पताल के डा. रोहित गुप्ता से सुरजीत कौर का कार्निया ट्रांसप्लांट करवाया। रतन जैन ने बताया कि नेत्रदान संस्था नवांशहर के सहयोग से अब तक 538 लोगों के मरणोपरांत नेत्र प्राप्त हो चुके हैं एवं 6000 से अधिक लोग अपने नेत्रदान के शपथ पत्र भर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी