जिले को किया जाएगा कांग्रेस मुक्त : ठंडल

जिला शहीद भगत सिंह नगर के शिरोमणी अकाली दल के आब्जर्वर ने लगाया कांग्रेस पर आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 03:03 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 03:03 PM (IST)
जिले को किया जाएगा कांग्रेस मुक्त : ठंडल
जिले को किया जाएगा कांग्रेस मुक्त : ठंडल

संवाद सूत्र, नवांशहर : जिला शहीद भगत सिंह नगर के शिरोमणी अकाली दल के आब्जर्वर पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल की तरफ से वर्करों और संभावी उम्मीदवारों के साथ मतदान संबंधी मीटिग करते हुए कहा कि कांग्रेस दिशाहीन हो चुकी है और कैप्टन अमरिदर सिंह की तरफ से प्रदेश के लिए प्रति सौहार्द न दिखाना बहुत ही निंदनीय है। प्रदेश में कानून और न्याय की स्थिति अनिश्चित नी हुई है। कांग्रेस लोगों के साथ झूठे वायदे करके कौंसिल मतदान नहीं जीत सकेगी। सरकार बनाने के लिए झूठे किए वायदों से लोग सचेत हो चुके हैं और पंजाब में कांग्रेस को चलता करने के लिए मन बना चुके हैं। नवांशहर में जहां रिश्वखोरी में बढ़ावा हो चुका है, अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है, रेत माफिया, लैंड माफिया, शराब माफिया हावी हो चुके हैं, झूठे पर्चों की राजनीति को लगाम लगानी चाहिए। इसलिए शहर वासी एक मंच पर इकठ्ठा हो चुके हैं और कांग्रेस की तरफ से की जा रही झूठी बयानबा•ाी लोगों पर दबाव डालने की राजनीति, डराने धमकाने की राजनीति के खिलाफ हर व्यक्ति लामबंद हो चुका है। फरवरी में हो रहे चुनाव शिरोमणी अकाली दल शान के साथ जीतेगा और तीनों शहरों के में शिरोमणी अकाली दल की कमेटियां बनेंगी। इस मौक पर बुद्ध सिंह बलाकीपुर, शंकर दुग्गल, सुखदीप सिंह शुकार, हेमंत रंदेव बोबी, पूर्व पार्षद परम सिंह खालसा, गुरबख्श सिंह खालसा, कुलविदर सिगला, कुलदीप सिंह, कुलजीत सिंह लक्की, सतीश राणा, सतीश राणा, अनिल राणा, हरमेश गुलेरिया, हरिमंदिर जस्सी, मनमोहन सिंह, मक्खन सिंह ग्रेवाल, मनजिदर, वरिदर सिंह वालिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी