कंप्यूटर अध्यापक 25 को चंडीगढ़ में रैली कर करेंगे सीएम की रिहायश का घेराव

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिला प्रधान हरजिदर सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को पूरे पंजाब भर से बड़ी संख्या में कंप्यूटर अध्यापक चंडीगढ़ में रैली कर सीएम की रिहायश का घेराव करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 01:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 01:49 PM (IST)
कंप्यूटर अध्यापक 25 को चंडीगढ़ में रैली कर करेंगे सीएम की रिहायश का घेराव
कंप्यूटर अध्यापक 25 को चंडीगढ़ में रैली कर करेंगे सीएम की रिहायश का घेराव

जागरण संवाददाता, नवांशहर: कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिला प्रधान हरजिदर सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को पूरे पंजाब भर से बड़ी संख्या में कंप्यूटर अध्यापक चंडीगढ़ में रैली कर सीएम की रिहायश का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर अध्यापक अपनी शिक्षा विभाग में मर्ज करने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, परंतु प्रदेश सरकार और अफसरशाही उनकी मांगों को मानने के बजाय कंप्यूटर अध्यापकों का शोषण कर रही है। कंप्यूटर अध्यापकों के नियुक्ति पत्रों में दर्ज पंजाब सिविल सर्विस रूल उन पर लागू नहीं किए जा रहे। यूनियन नेताओं ने बताया कि कंप्यूटर अध्यापकों को पंजाब सिविल सर्विस रूल ुताबिक मिलने वाली सुविधाओं मेडिकल छुट्टियां व सीपीएफ आदि से वंचित रखा जा रहा है। पिछले कुछ सालों के दौरान 70 के करीब कंप्यूटर अध्यापकों की मौत हो चुकी है। उनके परिवार बर्बाद होने के लिए म•ाबूर हो रहे हैं। इन कंप्यूटर अध्यापकों के आश्रित परिवारों को न कोई वित्तीय लाभ और न ही तरस के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई। पिछले चार सालों में सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ कई मीटिगें की गई, परंतु हल करने के बजाय बहाने ही मिले हैं। इस कड़ी के तहत 12 अक्टूबर, 18 अक्टूबर व 17 नवंबर को नए शिक्षा मंत्री के साथ भी तीन पैनल मीटिगें हो चुकी हैं, परंतु बहानों से कुछ भी नहीं मिला। 18 अक्टूबर और 12 नवंबर को चीफ सेक्रेटरी टू सीएम के साथ हुई मीटिग में उन्होंने माना कि कंप्यूटर अध्यापकों की सभी मांगें जायज हैं और उन पर नियुक्ति पत्र में लिखीं शतर्ें को लागू किया जाना बनता है, परंतु उनके इस विश्वास दिलाने के बाद भी पंजाब सरकार मांगें नहीं मान रही है। इस कारण समूह कंप्यूटर अध्यापकों में भारी निराशा है। इसके रोष के तौर पर कंप्यूटर अध्यापक यूनियन पंजाब की तरफ से प्रदेश सरकार के अड़ियल रवैये से तंग आकर चंडीगढ़ में प्रदेश स्तरीय रोष रैली की जाएगी।

chat bot
आपका साथी