भ्रूण हत्या खत्म करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट का करें पालन

नवांशहर सिविल सर्जन डा. इंद्रमोहन गुप्ता ने जिले के निजी अस्पतालों और स्कैन सेंटरों के प्रबंधकों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 02:09 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 02:53 PM (IST)
भ्रूण हत्या खत्म करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट का करें पालन
भ्रूण हत्या खत्म करने के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट का करें पालन

जागरण संवाददाता, नवांशहर: सिविल सर्जन डा. इंद्रमोहन गुप्ता ने जिले के निजी अस्पतालों और स्कैन सेंटरों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में भ्रूण हत्या को जड़ से खत्म करने के लिए पीसीपीएनडीटी को सख्ती के साथ लागू करने के लिए चर्चा की गई। डा. इंद्रमोहन गुप्ता ने बताया कि जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट को सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है। स्केनिग सेंटरों की निरंतर चेकिग की जा रही है, जिससे कि गैर कानूनी गर्भपात के किसी भी केस के साथ सख्ती के साथ निपटा जा सके। उन्होंने निजी सेहत संस्थाओं और स्कैन सेंटरों के गायनाकोलोजिस्ट को हिदायत की कि गर्भवती औरतों के इलाज संबंधी मुकम्मल रिकार्ड संभाल कर रखा जाए। किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधि को अंजाम न दें। जो भी पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पीसी एंड पीएनडीटी मामला दर्ज होने पर फर्जी मरीज को एक लाख रुपये और सूचना देने वाले को 50,000 रुपये की इनामी राशि देने का सरकार ने एलान किया है।

chat bot
आपका साथी