अवैध पार्किंग व अतिक्रमण से सिकुडे़ नवांशहर के बाजार

नवांशहर में अवैध पार्किंग व अवैध रूप से दुकानों के बाहर रखे सामान से दिनभर जाम लगा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 02:54 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:15 PM (IST)
अवैध पार्किंग व अतिक्रमण से सिकुडे़ नवांशहर के बाजार
अवैध पार्किंग व अतिक्रमण से सिकुडे़ नवांशहर के बाजार

मुकंद हरी जुल्का, नवांशहर: नवांशहर में अवैध पार्किंग व अवैध रूप से दुकानों के बाहर रखे सामान से दिनभर जाम लगा रहता है। लोगों का कहना है कि कई बार वह पार्किंग की मांग कर चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। पिछले वर्षों से नगर कौंसिल के बाजारों में एक तरफा चार पहिया वाहनों की एंट्री नहीं होने की लगी पाबंदी के आदेशों के बाद भी अभी तक यह लागू नहीं हो पाए है। लोग वाहनों लेकर बाजारों में लेकर आते हैं और कई-कई घंटे वाहनों को पार्क कर इधर उधर चले जाते हैं। कई बार तो पार्किंग को लेकर दुकानदार और ग्राहकों में झगड़े भी होते हैं। कौंसिल कार्यकाल के बाहर तो स्थित और भी गंभीर है। इधर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहती हैं। गाड़ियों की पार्किंग से बाजारों व मुख्यमार्गों पर जाम लगना भी अब तो आम बात बनती जा रही है। नगर में मुख्य मार्ग को चौड़ा करने के बाद व बीच में डिवाइडर बनने के बाद भी जाम जैसी स्थिति से छुटकारा नजर नहीं आ रहा। वहीं यहां से गुजरने वाले ग्राहकों व वाहन चालकों के लिए यह एक बड़ी मुसीबत बनती जा रही है। हालांकि नगर कौंसिल प्रशासन ने कुछ रोज पहले यहां ऐसे वाहनों के चालान करने का अभियान भी चलाया था, फिर भी अवैध पार्किंग लगातार जारी है। मुख्य बाजार कोठी रोड, गीता भवन रोड, रेलवे रोड पर बाहर सड़क पर रखा अवैध समान व अवैध पार्किंग खतरे का कारण बन रहा है। मुख्य रोड पर जब से सड़क के बीचोंबीच डिवाइडर बना है, तभी से सड़क के दोनों और अवैध रूप से खड़े वाहनों व समान के कारण यहां से पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं होता। जगह कम होने के कारण कई बार लोग घटना का शिकार भी बन चुके हैं। दूसरा शाम के समय में बाजारों में रेहड़ियों का जमावड़ा होने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। प्रशासन व पुलिस को इस और सख्ती से कदम उठाने होंगे तभी लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकेगी। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें के आगे रेहड़ी वालों से पैसा वसूल करते हैं, लेकिन प्रशासन ने इसके खिलाफ भी कुछ कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। लोगों का कहना है कि स्थिति को देखकर लगता है कि नवांशहर में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। कौंसिल को चाहिए कि जल्द ही लोगों की इस समस्या का समाधान किया जाए।

chat bot
आपका साथी