पीने के पानी में मिलाई जाएगी क्लोरीन : जेई

पानी में क्लोरीन डालकर बंगा निवासियों को साफ पानी प्रदान करने का जेई वाटर सप्लाई बलवीर ¨सह ने विश्वास दिलाया। सीवरेज और वाटर सप्लाई बोर्ड के जेई बलवीर ¨सह ने कहा कि वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के विभाग को दिए आदेशों के तहत सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 6 में आ रही पानी की सप्लाई में क्लोरीन डाल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:55 PM (IST)
पीने के पानी में मिलाई जाएगी क्लोरीन : जेई
पीने के पानी में मिलाई जाएगी क्लोरीन : जेई

संवाद सूत्र, बंगा : पानी में क्लोरीन डालकर बंगा निवासियों को साफ पानी प्रदान करने का जेई वाटर सप्लाई बलवीर ¨सह ने विश्वास दिलाया। सीवरेज और वाटर सप्लाई बोर्ड के जेई बलवीर ¨सह ने कहा कि वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड के विभाग को दिए आदेशों के तहत सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 6 में आ रही पानी की सप्लाई में क्लोरीन डाल रहे हैं। क्लोरीन डालने के ये फायदे होते हैं कि अगर किसी वजह से पानी में गंदा पानी मिक्स हो जाता है, तो क्लोरीन उस गंदगी को साफ करके पानी को पीने योग्य बना देती है और दूसरा साफ पानी पीने से बंगा वासियों की सेहत पर अच्छा प्रभाव भी पड़ेगा। वह जल्द ही बंगा शहर को गंदे पानी से आ रही समस्याओं से मुक्त कराएंगे। बंगा में पानी को चेक करके जहां भी पानी गंदा आ रहा है उसमें क्लोरीन डालकर उसे साफ किया जाएगा, ताकि शहर में जिन स्थानों में पानी गंदा आ रहा है, वहां के लोगों को साफ पानी की सुविधा दी जा सके। शहर में किसी भी जगह अगर लोगों को गंदे पानी संबंधी समस्या आ रही है, तो वह उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या जल्द से जल्द हल करने के लिए सीवरेज और वाटर सपलाई बोर्ड वचनबद्ध है।

chat bot
आपका साथी