रयात कालेज आफ ला में मुकाबले आयोजित

रयात कालेज आफ ला रैलमाजरा में सालाना मूट कोर्ट और कलायंट काउंसलिग मुकाबले आनलाइन करवाए गए। प्रिं. डा .मोनिका शर्मा ने बताया कि इन कालेज स्तर के मुकाबलों में विद्यार्थियों की दस टीमों ने हिस्सा लिया। अपने ज्ञान का प्रदर्शन बखूबी किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:41 PM (IST)
रयात कालेज आफ ला में मुकाबले आयोजित
रयात कालेज आफ ला में मुकाबले आयोजित

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : रयात कालेज आफ ला रैलमाजरा में सालाना मूट कोर्ट और कलायंट काउंसलिग मुकाबले आनलाइन करवाए गए। प्रिं. डा .मोनिका शर्मा ने बताया कि इन कालेज स्तर के मुकाबलों में विद्यार्थियों की दस टीमों ने हिस्सा लिया। अपने ज्ञान का प्रदर्शन बखूबी किया। प्रोग्राम के कोआर्डिनेटर डा महिद्र सिंह, वाइस प्रिसिपल व डा. सोनू सैनी ने बताया कि इस प्रोग्राम का मकसद विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल ज्ञान प्रदान करना है। जिससे इन के ज्ञान का दायरा विशाल हो जाता है। इस दो दिवसीय वर्चुअल प्रोग्राम मुकाबलों में पुनीत व रीया शर्मा पहले, वैशाली व तुलिका की टीम दूसरे स्थान और रही। जबकि कलायंट काउंसलिग मुकाबलों में स्तुति पुरी पहले और महक दूसरे स्थान और रही। रयात ग्रुप के चेयरमैन एनएस रयात और डा. संदीप सिंह कौड़ा मैनेजिग डायरेक्टर रयात ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन ने मुकाबले आयोजित करवाने के लिए समूह स्टाफ को मुबारकबाद दी। साथ ही विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इन मुकाबलों में समूह स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी