सिविल सर्जन डा. गुरिदर बीर कौर ने कार्यभार संभाला

ए सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने रविवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह मालेरकोटला जिले की पहली सिविल सर्जन सेहत व परिवार भलाई विभाग चंडीगढ़ में बतौर डिप्टी डायरेक्टर और जालंधर में बतौर सीनियर मेडिकल अफसर सेवाएं दे चुकी हैं। इस दौरान उनके पति पूर्व सिविल सर्जन डा. बलबीर सिंह और पूर्व डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. राज रानी विशेष तौर पर मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:59 PM (IST)
सिविल सर्जन डा. गुरिदर बीर कौर ने कार्यभार संभाला
सिविल सर्जन डा. गुरिदर बीर कौर ने कार्यभार संभाला

जागरण संवाददाता, नवांशहर : नए सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने रविवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह मालेरकोटला जिले की पहली सिविल सर्जन, सेहत व परिवार भलाई विभाग चंडीगढ़ में बतौर डिप्टी डायरेक्टर और जालंधर में बतौर सीनियर मेडिकल अफसर सेवाएं दे चुकी हैं। इस दौरान उनके पति पूर्व सिविल सर्जन डा. बलबीर सिंह और पूर्व डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. राज रानी विशेष तौर पर मौजूद थे।

नए सिविल सर्जन का गुलदस्ता भेंटकर जिला सेहत अफसर डा. कुलदीप राय, जिला परिवार भलाई अफसर डा. राकेश चंद्र, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. हरप्रीत सिंह, जिला टीकाकरण अफसर डा. बलविदर कुमार, जिला एपिडेमोलाजिस्ट डा. जगदीप सिंह, विकास विर्दी, पीए अजय कुमार समेत सेहत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया।

कार्यभार संभालने के बाद सिविल सर्जन गुरिदरबीर कौर ने बैठक की। सेहत विभाग के समूह प्रोग्राम अफसरों, अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना काम मेहनत, लगन और इमानदारी के साथ करने के लिए कहा। उन्होंने कहाकि जिले में सभी राष्ट्रीय और प्रदेश सेहत प्रोग्रामों के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरे करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। लोगों को समय पर बढि़या सेहत सेवाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता होगी, जिससे उनको कोई मुश्किल पेश न आए।

chat bot
आपका साथी