नगर कौंसिल के सफाई सेवकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

नगर कौंसिल कर्मचारियों की हड़ताल 34वें दिन में प्रवेश कर गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:29 PM (IST)
नगर कौंसिल के सफाई सेवकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
नगर कौंसिल के सफाई सेवकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, नवांशहर: नगर कौंसिल कर्मचारियों की हड़ताल 34वें दिन में प्रवेश कर गई। मांगों को लेकर कर्मचारियों की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार से सफाई व सीवरमैन के लिए स्पेशल भत्ता एक हजार रुपये प्रति माह करने की मांग की। जो पीएफ मुलाजिमों के खातों में जमा नहीं करवाया गया है, उसे ब्याज सहित जमा करवाया जाए। इसके अलावा ठेका प्रणाली को समाप्त कर कांट्रैक्ट मुलाजिम, फायरमैन, फायर चालक, पंप आपरेटर व बेलदारों को पक्का किया जाए। शहर में क्षेत्र के हिसाब से सफाई सेवक भर्ती किए जाएं और योग्यता रखने वाले सफाई कर्मचारियों, दर्जा चार सीवरमैन व माली आदि को पांच वर्ष के तुजुर्बे के बाद तरक्की के अवसर दिए जाएं। मुलाजिमों को टैक्स में 200 रुपये प्रति माह छूट देकर कम से कम वेतन 30 हजार रुपये प्रति माह किया जाए । सभी ने कहा कि जग तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनका संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा।

जब तक मांगें पूरी नहीं होती, जारी रहेगी हड़ताल

संवाद सूत्र, बंगा: म्यूनिसिपल इंप्लाइज यूनियन नगर कौसिल बंगा के सफाई कर्मचारियों ने पंजाब सरकार द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी करने के खिलाफ नारेबाजी कर शहर में रोष मार्च निकाला। प्रधान बूटाराम अटवाल तथा एएसआइ दिलबाग सिंह ने कहा के एक महीने से पूरे पंजाब में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, मगर सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। इसके चलते शहरों में हजारों टन कूड़ा बिखरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार से 34 बार पंजाब स्तर की कमेटी के साथ वार्तालाप हुआ, मगर सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी करती जा रही है। इसके चलते सरकारी सफाई कर्मचारियों को अपना संघर्ष तेज करना पड़ रहा है। जब सरकार सफाई मजदूर कर्मचारियों की मांगें मान लेगी, उसी समय सफाई कर्मचारी अपने काम पर लौट आएंगे तथा 24 घंटे के अंदर-अंदर शहर को कूड़ा मुक्त कर देंगे। इससे पहले सफाई कर्मचारियों का रोष मार्च नगर कौंसिल कार्यालय से शुरू होकर मुख्य बाजार गुर तेग बहादुर गेट, गढ़शंकर चौक, बस स्टैंड से वापस होता हुआ पुलिस थाना सिटी के सामने पहुंचा। इसके बाद बस स्टैंड पर पंजाब सरकार का पुतला जलाया। इस मौके पर चेयरमैन कर्मचारी यूनियन हरमेश चंद्र मंगल, प्रधान बूटाराम अटवाल, सीनियर वाइस प्रधान बलवीर चंद, वाइस प्रधान सरवण कुमार, सेक्रेटरी राजकुमार लद्दड़, संजीव, कैशियर हीरालाल अटवाल के अलावा सदस्य सुनीता, सीमा, केशव घई, अविनाश सिंह, विपन, हरि, बलविदर, विक्की हंस, प्रदीप कुमार समेत नगर कौंसिल में कार्यरत दूसरे व दर्जा तीन कर्मचारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी