मुख्य सिपाही के स्वजनों को दी 50 लाख की सहायता

जिला शहीद भगत सिंह नगर पुलिस में क्विक रिस्पांस टीम में तैनात मुख्य सिपाही जोगिद्र राम जिस की पिछले मार्च महीने में कोविड -19 कारण मौत हो गई थी के परिवार को •िाला पुलिस प्रमुख अलका मीणा ने 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक भेंट।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:25 PM (IST)
मुख्य सिपाही के स्वजनों को दी 50 लाख की सहायता
मुख्य सिपाही के स्वजनों को दी 50 लाख की सहायता

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला शहीद भगत सिंह नगर पुलिस में 'क्विक रिस्पांस टीम ' में तैनात मुख्य सिपाही जोगिद्र राम, जिस की पिछले मार्च महीने में कोविड -19 कारण मौत हो गई थी, के परिवार को •िाला पुलिस प्रमुख अलका मीणा ने 50 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक भेंट। उन्होंने बताया कि जोगिंद्र राम की कोविड महामारी के कारण राजिदरा पटियाला में 10 मार्च 2021 को मौत हो गई थी। उन्होने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी दौरान ड्यूटी करते कोरोना पीडित होने पर मौत होने की सूरत में मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। मृतक मुख्य सिपाही जोगिन्द्र राम के पुत्र राज कुमार को भी पुलिस महकमे में बतौर सिपाही भर्ती किया गया है।

chat bot
आपका साथी