ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे

ट्रैफिक पुलिस नवांशहर के इंचार्ज सुभाष चंद्र के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की और से नवांशहर के चंडीगढ़ चौक के पास बंगा रोड पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 03:25 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 03:25 PM (IST)
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे

संवाद सूत्र, नवांशहर : ट्रैफिक पुलिस नवांशहर के इंचार्ज सुभाष चंद्र के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की और से नवांशहर के चंडीगढ़ चौक के पास बंगा रोड पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया कि त्योहारों के दिनों में लोग अपने वाहन गलत पार्क कर खरीददारी के लिए चले जाते हैं। इस कारण यातायात प्रभावित हो जाता है और ट्रैफिक जाम हो जाता है।

उन्होंने कहा कि उनकी और से लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। परन्तु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, बिना ड्राइविग लाइसेंस, बिना आरसी, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिग आदि के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि हमें आदत बनानी चाहिए कि जब भी हम घर से वाहन लेकर निकलें तो हेलमेट के साथ-साथ वाहन के सभी कागज तथा लाइसेंस जरूर साथ रखें। इस अवसर पर सुभाष चंद्र ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज, बलवंत सिंह, गुरदीप सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी