केसी स्कूल में कोरोना प्रोटोकाल की पालन कर मनाई तीज

केसी पब्लिक स्कूल में कोरोना प्रोटोकाल की पालन करते हुए रंग-बिरंगी पौशाकों में नर्सरी से छठी कक्षा तक की करीब 50 छात्राओं ने तीज मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 09:43 PM (IST)
केसी स्कूल में कोरोना प्रोटोकाल की पालन कर मनाई तीज
केसी स्कूल में कोरोना प्रोटोकाल की पालन कर मनाई तीज

जागरण संवाददाता, नवांशहर : केसी पब्लिक स्कूल में कोरोना प्रोटोकाल की पालन करते हुए रंग-बिरंगी पौशाकों में नर्सरी से छठी कक्षा तक की करीब 50 छात्राओं ने तीज मनाई। प्रोग्राम को-आर्डीनेटर संदीप वालिया की देखरेख में आयोजित तीज पर्व में 150 के करीब विद्यार्थियों ने कक्षा में हेड मिस्ट्रेस राजवीर कौर व जसकरण कौर की देखरेख में बोलियां डालीं, किकली डाली व तीज के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। छात्राओं ने मंच पर पींघ झूली, गिद्दा, भंगड़ा तथा किकली डाली, फुलकारी निकाली। स्कूल की एकैडमिक डीन रुचिका वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, डाक्टरों की सलाह मानते हुए हमें तीसरी लहर से बचना है। इसके लिए अपने हाथों को साबुन के साथ धोना, फिजिकल डिस्टेंसिग रखना व मास्क हर समय घर से बाहर निकलते हुए पहनना है। स्कूल मैनेजर आशु शर्मा ने बताया कि पंजाब में सावन के मौसम में तीज सभ्याचार का आज भी विलक्षण अंग है। यह पर्व एकजुट होकर बैठने का संदेश देता है। स्कूल डायरेक्टर केगणेशन ने बताया कि तीज मनाना हमारे अमीर विरासत का ही हिस्सा है। कोरोना महामारी के चलते इसको स्कूल में पूरी सावधानियों के साथ मनाया गया है।

chat bot
आपका साथी