जरूरतमंदों में कंबल बांटकर मनाया गुरु पर्व

श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर पिछले पांच सालों से क्षेत्र में समाज सेवा के अलग-अलग कार्य कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 01:59 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 01:59 PM (IST)
जरूरतमंदों में कंबल बांटकर मनाया गुरु पर्व
जरूरतमंदों में कंबल बांटकर मनाया गुरु पर्व

जागरण संवाददाता, नवांशहर: श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर पिछले पांच सालों से क्षेत्र में समाज सेवा के अलग-अलग कार्य कर रही है। सोसायटी ने बारांदरी गार्डन के नजदीक तेरा-तेरा स्टाल खोला है, जिसमें जरूरतमंदों को हर सामान सिर्फ 13 रुपये में सामान दिया जाता है। इसी कड़ी में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाते हुए जरूरतमंदों को 552 नए कंबल बांटे गए। इस मौके मुख्य मेहमान विधायक अंगद सिंह ने इसका उद्घाटन किया गया। उन्होंने सोसायटी की तरफ से पिछले पांच सालों से क्षेत्र में किए जा रहे कामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी तरह का भी वक्त हो, सोसायटी हमेशा चढ़दीकला में आगे होकर समाज सेवा का काम करती रही है। उन्होंने सोसायटी को एक लाख रुपये की सेवा देने का ऐलान किया। जरनैल सिंह ने आए मेहमानों का स्वागत किया और सबको श्री गुरु नानक देव जी के सर्व साझेदारी के उपदेशों से जागरूक करवाया। सोसायटी प्रधान सुखविदर सिंह थांदी, अमरजीत सिंह खालसा, रणजीत सिंह चावला, जतिदर सिंह और इंद्रजीत सिंह की तरफ से आए मेहमानों का धन्यवाद किया और कहा यह तेरा-तेरा स्टाल हर रोज खुलता है, जिसमें जरूरतमंद को हर सामान सिर्फ 13 रुपये में दिया जाता है। गुरुपर्व मौके पर एक विशेष स्टाल लगाकर जरूरतमंदों को नया सामान दिया जाता है। सोमवार को नए कंबल बांट कर श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके ललित मोहन पाठक (बल्लू) ने सोसायटी की तरफ से किए जा रहे कामों की सराहना की। इस दौरान जज करनवीर सिंह, मदन गोपाल एडवोकेट, कौंसिल प्रधान सचिन दीवान, उत्तम सिंह सेठी, तिरलोक सिंह सेठी, मदन लाल चेची आवाज सोसायटी, परविदर बत्रा विश्वास सोसायटी, प्रवीण भाटिया, पवन कुमार चांदला, परमजीत कौर, चरणजीत सिंह चन्नी, नरिदर कुमार शर्मा, कर्मजीत सिंह सोढी, रोहित जांगड़ा, जसविदर सिंह आदि सोसायटी मेंबर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी