अवैध खनन के आरोप में केस दर्ज

नवांशहर जिले में पुलिस की असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इस संदर्भ में थाना राहों पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ सुरिदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सोमवार को क्षेत्र मे गश्त की जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:58 PM (IST)
अवैध खनन के आरोप में केस दर्ज
अवैध खनन के आरोप में केस दर्ज

जागरण संवाददाता, नवांशहर

जिले में पुलिस की असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इस संदर्भ में थाना राहों पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ सुरिदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा सोमवार को क्षेत्र मे गश्त की जा रही थी। इस दौरान जब वो गांव लालोवाल से गांव खोजा की ओर जा रहे थे, तो सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली सहित आते दिखा। पुलिस को देख कर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। जब ट्राली की तलाशी ली गई, तो उसमें रेत भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर इस बारे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अवैध खनन का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

-----------

प्रतिबंधित 24 टीके जब्त, एक काबू

जागरण सवांददाता, नवांशहर

थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने नशे के तौर पर प्रयोग होने वाले 24 प्रतिबंधित टीके बरामद कर इसके आरोप में एक युवक को काबू किया है। एसआइ मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से सोमवार को क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस दौरान जब वह किला मोहल्ला की रेलवे क्रासिग पर थे, तो सामने से एक युवक पैदल आता दिखा। यह युवक पुलिस को देख कर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। जब शक के आधार पर उसे पकड़ कर तलाशी ली, तो उसके पास से नशे के तौर पर प्रयोग होने वाले 24 प्रतिबंधित टीके बरामद हुए। जिन्हें जब्त कर पुलिस ने नई आबादी के रहने वाले जगजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी