घर के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़े, आठ पर केस

नवांशहर थाना बहराम पुलिस ने गाड़ियों को तोड़फोड़ करने व चोरी करने आरोप में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:19 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:19 PM (IST)
घर के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़े, आठ पर केस
घर के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़े, आठ पर केस

जागरण संवाददाता, नवांशहर: थाना बहराम पुलिस ने गाड़ियों को तोड़फोड़ करने व चोरी करने आरोप में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बाहड़माजरा के रहने वाले तिलोचन सिंह ने बताया कि उसका घर मेन रोड पर है। वह अपनी कार घर के बाहर मेन सड़क के साथ सर्विस रोड पर ही खड़ी करता है। वीरवार रात करीब ढाई बजे इकबाल सिंह ने उसे फोन कर कहा कि उसकी कार को कुछ लोग तोड़ रहे है। जब वह घर के बाहर पहुंचा तो उसकी कार के आगे का हिस्सा व शीशे तोड़े गए थे। इसके बाद उसे पता लगा कि उसके घर के नजदीक ही विक्रमजीत सिंह का गैराज है, जहां पर एक कार को तोड़ा गया था। उसके पड़ोसी कर्मजीत की कार के भी शीशे तोड़ चोर कार से स्टीरियो को चुरा ले गए। इसके साथ ही उसके घर के साथ ही स्थित मोबाइल की दुकान के सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया व दुकान के आगे लगा सीपी प्लस का एक सीसीटीवी कैमरा आरोपित चोरी कर ले गए। इसे अलावा रेशम कौर की दो कारों को भी तोड़ा गया है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपितों गांव मंढाली के रहने वाले करनजीत सिंह, बलजीत सिंह,गांव तलवंडी जट्टां के रहने वाले अभिषेक,गांव संधवा के रहने वाले जतविदर सिंह व जंडियाली के रहने वाले पंकज, कुलथम के रहने वाले लवजीत सिंह व सुखप्रीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

chat bot
आपका साथी