सेहत बीमा योजना के तहत अब तक बने 58328 परिवारों के कार्ड

जागरण संवाददाता नवांशहर लोगों को उच्चस्तरीय सेहत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई गई सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जिला शहीद भगत सिंह नगर में अब तक 58328 परिवारों के ई -कार्ड बनाए जा चुके हैं और बाकी बचे योग्य लाभार्थियों के कार्ड बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:08 PM (IST)
सेहत बीमा योजना के तहत अब तक बने 58328 परिवारों के कार्ड
सेहत बीमा योजना के तहत अब तक बने 58328 परिवारों के कार्ड

जागरण संवाददाता, नवांशहर: लोगों को उच्चस्तरीय सेहत सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई गई सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जिला शहीद भगत सिंह नगर में अब तक 58328 परिवारों के ई -कार्ड बनाए जा चुके हैं और बाकी बचे योग्य लाभार्थियों के कार्ड बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि जिले में 87711 रजिस्टर्ड लाभार्थी परिवारों के कार्ड बनाए जाने हैं। कार्ड बनाने के लिए जिले में चलाई गई विशेष मुहिम को बड़ी समर्थन मिला है, जिस दौरान बड़ी संख्या में लाभार्थियों की तरफ से अपने कार्ड बनवाए गए हैं। कार्ड बनाने के लिए जहां गांव स्तर पर कैंप लगाए जा रहे हैं, वहीं जिले की समूह मार्केट समितियां, सेवा केंद्रों और कामन सर्विस सेटरों में भी यह कार्ड बनवाए जा सकते हैं। स्मार्ट राशन कार्ड धारक, श्रम विभाग के साथ रजिस्टर्ड किरती और पीले कार्ड धारक पत्रकार और आबकारी और कर विभाग के साथ रजिस्टर्ड छोटे व्यापारी यह कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड के साथ सरकारी और सूचीबद्ध अस्पतालों में सालाना 5 लाख रुपये तक के मु़फ्त इलाज की सुविधा मिलती है। डिप्टी कमिशनर ने अभी तक कार्ड बनाने से वंचित समूह योग्य लाभार्थियों से अपील की कि वह जल्द से जल्द अपने ई -कार्ड बनवाने, जिससे उनको मु़फ्त सेहत सेवाओं प्रदान की जा सकें। इस मौके पर डीसी ने लोगों को सरकार की ओर मिल रहीं सेहत सुविधाओं का लोगों से लाभ लेने की अपील की है। सरकार की ओर से लोगों को कई सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी