इलाज के लिए जा रहे थे पीजीआइ, धुंध में टैंकर से टकराई कार, एक की मात

इन दिनों पड़ रही धुंध के कारण हादसे फिर से बढ़ने लगे हैं। जिस दिन भी धुंध पड़ती है उसी दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 11:45 PM (IST)
इलाज के लिए जा रहे थे पीजीआइ, धुंध में टैंकर से टकराई कार, एक की मात
इलाज के लिए जा रहे थे पीजीआइ, धुंध में टैंकर से टकराई कार, एक की मात

जागरण संवाददाता,नवांशहर: इन दिनों पड़ रही धुंध के कारण हादसे फिर से बढ़ने लगे हैं। जिस दिन भी धुंध पड़ती है, उसी दिन कोई न कोई हादसा हो जाता है। मंगलवार सुबह नौ बजे बहराम टोल प्लाजा के पास एक तेल के टैंकर व कार की टक्कर में जहां एक कार सवार की मौत हो गई, वहीं चालक घायल हो गया। पुलिस को दिए बयान में तरनतारन के रहने वाले इनोवा चालक रणजोध सिंह ने बताया कि वह पीजीआइ चंडीगढ़ जा रहे थे। जब वह बहराम टोल प्लाजा के पास पहुंचे, तो उसे धुंध में कुछ भी दिखाई नहीं दिया और इनोवा टैंकर से टकरा गई। इसके बाद एक और कार ने इनोवा को पीछे से टक्कर मार दी। टैंकर तेल लेकर बलाचौर से जालंधर जा रहा था। इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आई हैं और उसके साथ बैठे तरनतारन के रहने वाले बौबी की मौत हो गई। रणजोध सिंह ने बताया कि पिछले दिनों बौबी एक दुर्घटना में घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ लेकर जा रहा था। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है। गौर हो कि दो दिन पहले भी धुंध के कारण गांव खुर्द के पास कार व टिप्पर की टक्कर में एक बकुर्ग की मौत हो गई थी। इसके अलावा बीती तीन दिसंबर को धुंध के कारण मेंहदीपुर बाईपास पर सड़क दुर्घटना में एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसमें कार चालक बाल- बाल बच गया था। रात के समय पुल पर लगी लाइटों के न जलने के कारण कार चालक ने मिट्टी के ढेर पर अपनी कार चढ़ा दी और उसकी कार पुल के किनारों से टकरा गई। मेंहदीपुर बाईपास पर पुल पर टकराई थी छह कारें मेंहदीपुर बाईपास पर पुल पर कुछ दिन पहले भी धुंध के कारण छह कारें आपस में टकरा गई थीं। पुल के आगे हाईवे अथारिटी ने स्लैब लगा कर रास्ते को बंद तो कर दिया था , पर कोई भी दिशा सूचक या रास्ता बंद होने का कोई बोर्ड नहीं लगाया था। कारण धुंध में छह कारेंआपस में टकरा गईं और इनमें सवा कुछ लोग घायल भी हुए थे। सर्दी व धुंध के मौसम में एहतियात से वाहन चलाना चाहिए। धुंध के चलते सडकों पर विजिबिलिटी कम हो रही है, ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी। वाहन चालकों को सलाह है कि गंतव्य स्थान के लिए चलने से पूर्व मौसम के पूर्वानुमान की जांच के बाद ही यात्रा पर निकलें। अधिक धुंध व कोहरे की चेतावनी पर यात्रा को मौसम साफ होने तक टालने का प्रयास करें।

रत्न सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज

chat bot
आपका साथी