कैंब्रिज के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नवांशहर का सत्र 2020-21 का सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:31 PM (IST)
कैंब्रिज के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा  में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
कैंब्रिज के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल नवांशहर का सत्र 2020-21 का सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। नान मेडिकल की छात्रा संचिता बस्सी ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा में बेहरीन प्रदर्शन किया। मेघा रानी ने कामर्स में 93.4 प्रतिशत, हर्षिता किरपाल ने मेडिकल में 94.2 प्रतिशत, श्रेया अरोड़ा ने कामर्स में 93.4 प्रतिशत, जशनप्रीत कौर ने ह्यूमैनिटीज में 91.2 प्रतिशत, निकित वर्मा ने ह्यूंमैनिटी में 90.4 प्रतिशत, उदय शर्मा ने कामर्स में 91 प्रतिशत, मेहर गुलाटी ने कामर्स में 90.2 प्रतिशत, अर्शनूर कौर ने कामर्स में 90 प्रतिशत, खुशी ने कामर्स में 81 प्रतिशत, रमनदीप ने कामर्स में 80 प्रतिशत, लगन ने कामर्स में 85.2 प्रतिशत, आस्था शारदा ने मेडिकल में 89 प्रतिशत, जैसमीन कौर बराड़ ने मेडिकल में 87.2 प्रतिशत, सिमरनप्रीत कौर ने नान मेडिकल में 86.2 प्रतिशत, खुशी ने मेडिकल में 86.4 प्रतिशत, हरमनप्रीत कौर ने कामर्स में 83.8 प्रतिशत, जशनप्रीत कौर ने नान मेडिकल में 84.2 प्रतिशत, हरसिमरन कौर ने मेडिकल में 84.2 प्रतिशत, जसप्रीत कौर ने कामर्स में 82.2 प्रतिशत, साक्षत अस्तित्व सेठी ने कामर्स में 88.2 प्रतिशत, अर्षमीन कौर ने मेडिकल में 87.8 प्रतिशत, आदित्य मैनी ने कामर्स में 86.2 प्रतिशत,कृतिका दुग्गल ने नान मेडिकल में 80.6 प्रतिशत, जैसमीन चौधरी ने ह्यूमैनिटीज में 80 प्रतिशत, वंश कुमार गौतम ने नान मेडिकल में 79 प्रतिशत, कुणाल ने कामर्स में 78 प्रतिशत नंबर लाकर सबको गौरवांवित किया। 12वीं के परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल प्रिसीपल सोनिया वालिया ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। प्रिसीपल ने कहा कि महामारी के कारण विद्यार्थियों को पूरे साल आनलाइन कक्षाएं जारी रखनी पड़ी। उन्होंने कहा कि निसंदेह छात्रों को कई कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ तारतम्य बनाए रखा तथा समय-समय पर उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरे साल अच्छा प्रदर्शन किया। प्रिसीपल ने कहा कि यह पूरा साल चुनौतियों से भरा था। कैंब्रिज विद्यार्थियों ने अपने परिणाम में यह प्रमाणित कर दिया कि वे हर प्रकार की अनुकूल व प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने में समर्थ हैं। कैंब्रिज स्कूल सदैव ही विद्यार्थियों को ज्ञान देने के साथ-साथ उनके मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए भी प्रयत्नशील रहा है। इसी कारण विद्यार्थियों ने इस कठिन परिस्थिति को भी सहजता सह लिया। स्कूल परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक कमेटी राजन मैनी, अमित मैनी, सुमित मैनी द्वारा शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके अथक प्रयास व कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह साल हम सबके लिए चुनौती भरा था। शिक्षा व शिक्षण एक नए स्तर पर आ गया है। आज के समय में हम तकनीकी साधनों को जितना बढ़ाएंगे उतना छात्रों के भविष्य व शिक्षण के लिए लाभप्रद रहेगा।

chat bot
आपका साथी