गंदे पानी का छप्पड़ बना बस स्टैंड बंगा

बस स्टैंड बंगा गंदे पानी का छप्पड़ बना हुआ है। बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:39 PM (IST)
गंदे पानी का छप्पड़ बना बस स्टैंड बंगा
गंदे पानी का छप्पड़ बना बस स्टैंड बंगा

चमन लाल, बंगा: बस स्टैंड बंगा गंदे पानी का छप्पड़ बना हुआ है। बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। बंगा के बस स्टैंड से नगर कौंसिल बंगा को 20 से 25 लाख रुपये प्रति वर्ष आमदन होती है, परंतु बस स्टैंड की हालत दयनीय बनी हुई है। बस स्टैंड में कोई बस प्रवेश नहीं करती है। बस स्टैंड मिनी बस और थ्री व्हीलर (आटो) का अड्ड़ा बनकर रह गया है। राजा साहब टैक्सी यूनियन बंगा के पूर्व प्रधान भूपिदर सिंह का कहना है कि बस अड्ड़े में दो टैक्सी यूनियन से नगर कौंसिल 1. 80 लाख रुपये प्रति वर्ष किराया लेती है और सुविधा कोई नहीं देती। बरसात के दिनों में तीन फीट तक यहां पर पानी भर जाता है, पर पानी का कोई निकास नहीं है, जिस कारण पानी बस स्टैंड में कई-कई दिनों तक भरा रहता है। इसके चलते हमें अपनी गाड़ियां बस अड्ड़े से बाहर खड़ी करनी पड़ती हैं। नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर (ईओ) के ध्यान में इस परेशानी को कई बार ला चुके हैं, परंतु कोई हल नहीं हुआ। मनजीत सिंह टैक्सी ड्राइवर का कहना है कि बस अड्ड़े के साथ गंदे पानी का नाला जाता है। नेशनल हाईवे बनने से इस नाले का पानी बंद कर दिया है और बारिश का पानी बस स्टैंड नीचा होने से इसमें भर जाता है। डा. सोढ़ी राम पट्टी मसंदा बंगा का कहना है कि बस अड्ड़े से नगर कौंसिल को लाखों रुपये आमदन होती है, पर इसके सुधार पर नगर कौंसिल कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने मांग की कि बस अड्ड़े का विकास किया जाए। वहीं इस बारे में कार्यकारी अधिकारी (ईओ) बंगा राजीव ओबराय ने कहा कि बस अड्ड़े में गंदे पानी की निकासी का नई कमेटी बनने के बाद जल्द समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी