ड्रेन की टूटी स्लैब, सरिया भी निकला बाहर

बंगा शहर में एलिवेटेड रोड बनाने वाली कंपनी की तरफ से पुल के अंडर आर्म रोड के साथ गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई ड्रेन के कवर टूटने से लोग परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 02:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:12 PM (IST)
ड्रेन की टूटी स्लैब, सरिया भी निकला बाहर
ड्रेन की टूटी स्लैब, सरिया भी निकला बाहर

संवाद सूत्र, बंगा: बंगा शहर में एलिवेटेड रोड बनाने वाली कंपनी की तरफ से पुल के अंडर आर्म रोड के साथ गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई ड्रेन के कवर टूटने से लोग परेशान हैं। ड्रेन का कवर टूटने से बजरी सीमेंट तथा मिट्टी ड्रेन में धंस गई है। इसके अलावा सरिया उखड़कर बाहर आ गया है। लोगों ने कहा कि अगर इस ड्रेन कवर को जल्दी ठीक न किया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पैदल चलने वाले अक्सर ड्रेन कवर के ऊपर से गुजरते हैं ।अगर कहीं शाम के वक्त कोई बुजुर्ग रोड पर वाहनों के आवागमन के चलते साइड में होकर ड्रेन कवर के ऊपर से होकर गुजरे, तो वह इसमें गिरकर चोटिल हो सकता है। गौरतलब है ये कि टूटा हुआ ड्रेन का कवर बिलकुल पुलिस सिटी थाने के साथ लगता है। लोगों में प्रदीप शर्मा , त्रिलोक सिंह, जसविदर सिंह मान और मास्टर रामकिशन पलली झिक्की ने मांग की है कि एलिवेटिड रोड बनाने वाली कंपनी शीघ्र इस टूटे हुए ड्रेन कवर को ठीक करें । इसके नीचे आ चुकी मिट्टी व दूसरे दूसरा मटीरियल बाहर निकाले, ताकि बरसातमें गंदे पानी की निकासी हो सके। ड्रेन का कवर टूट जाने से इसमें बड़ा होल बन गया गया है। इस होल से कोई इंसान, बच्चे या जानवर गिरकर ड्रेन के अंदर जा सकते हैं। वहीं इस बारे में हाईवे के बंगा के इंचार्ज विवेक तिवारी ने कहा कि उनका हाईवे बनाने का काम लगभग खत्म हो चुका है। फिर भी वह ड्रेन के कवर एक- दो दिन में स्लैब डलवा देंगे, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी