बीएमपीएस स्कूल की अध्यापिका मंजू राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगा की अध्यापिका मंजू बत्रा को कोविड-19 के समय छात्रों शिक्षकों व शिक्षा के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 01:55 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 01:55 PM (IST)
बीएमपीएस स्कूल की अध्यापिका मंजू राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
बीएमपीएस स्कूल की अध्यापिका मंजू राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

संवाद सूत्र, बंगा : भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंगा की अध्यापिका मंजू बत्रा को कोविड-19 के समय छात्रों, शिक्षकों व शिक्षा के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।। इस संदर्भ में स्कूल प्रिसिपल के. वसुधा जैन ने अध्यापिका मंजू बत्रा को बधाई दी और उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की। स्कूल डायरेक्टर डा. वरुण जैन ने मंजू बत्रा को बधाई देते हुए कहा कि कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में उन्होंने छात्रों को जो समय-समय पर प्रेरित किया है और अपने साथी अध्यापकों का मार्गदर्शन किया है ,वह सचमुच सराहनीय है। इस पुरस्कार को प्राप्त कर उन्होंने अपने स्कूल और अपने क्षेत्र के साथ - साथ पूरे पंजाब राज्य का भी नाम रोशन किया है । इस पुरस्कार को प्राप्त करने के पश्चात मंजू बत्रा ने कहा कि इस राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार वह अकेली नहीं हैं बल्कि वह इसका श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों, छात्रों व उनके अभिभावकों को देती हैं, जिनके सहयोग से वह इस मुश्किल समय में छात्रों की पथ- प्रदर्शक बन सकी व छात्रों के कार्य में सहयोग दे सकीं। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट व सभी अध्यापकों ने भी उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।

chat bot
आपका साथी