बंगा कौंसिल ठेके पर रखेगी 11 सफाई कर्मचारी

नगर कौंसिल के ईओ राजीव ओबराय ने सरकारी प्रस्तावों को पारित करवाने के लिए निर्वाचित पार्षदों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 02:03 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 03:37 PM (IST)
बंगा कौंसिल ठेके पर रखेगी 11 सफाई कर्मचारी
बंगा कौंसिल ठेके पर रखेगी 11 सफाई कर्मचारी

संवाद सूत्र, बंगा: नगर कौंसिल के ईओ राजीव ओबराय ने सरकारी प्रस्तावों को पारित करवाने के लिए निर्वाचित पार्षदों से बैठक की। इस दौरान पर्ची सिस्टम से हिम्मत तेजपाल को एक दिन के लिए चेयरमैन चुना। इसके बाद ढाई घंटे तक चली नगर कौंसिल की बैठक में नगर कौंसिल ने एलईडी स्ट्रीट लाइट के संबंध में 90 हजार का प्री पेमेंट बिल पास करवाया। इसके अलावा 11 सफाई कर्मचारियों को ठेके पर रखने का प्रस्ताव भी पारित करवाया। तीसरा अहम प्रस्ताव बंगा शहर में नक्शा फीस को लेकर था। इसके लिए क्षेत्र के लोगों से नक्शा फीस 98 रुपये व शहरी क्षेत्र में बिजनेस प्लस की नक्शा फीस 293 रुपये पर स्केयर तय की गई। इसके अलावा अन्य सभी स्लैब को खत्म कर दिया गया। नगर कौंसिल ने सफाई सेविका पवना की मौत के बाद उसके वारिस को उनके सभी फंड को प्रदान करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में आम आदमी पार्टी से संबंधित वार्ड नंबर वार की पार्षद मोनिका वालिया बैठक में अनुपस्थित रही, जबकि अन्य वार्ड से पार्षद बैठक में हाजिर रहे। बैठक के दौरा पार्षद सुरिदर घई, नरिदरजीत रत्तु, सर्वजीत साबी व मीनू ने कहा कि नगर कौंसिल से ईओ राजीव ओबराय एजेंडा बनाने से पहले उनकी राय लें तथा विकास कार्यों संबंधी जो काम अधूरे पड़े हैं, उनकी जानकारी लें। इस हिसाब से एजेंडा पारित किया जाए। अगर ऐसा नहीं होगा, तो वह नगर कौंसिल के प्रशासक बंगा एसडीएम के सामने अपनी मांग रखेंगे।

chat bot
आपका साथी