दुर्गा उत्सव पर शीतला मंदिर में करवाया भगवती जागरण

बंगा के मां शीतला देवी मंदिर में वीरवार रात्रि को मां भगवती का भव्य जागरण करवाया गया। जिसमें लोक गायक दीपा बादशाह ने मां के भजनों से बंगा वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:35 PM (IST)
दुर्गा उत्सव पर शीतला मंदिर में करवाया भगवती जागरण
दुर्गा उत्सव पर शीतला मंदिर में करवाया भगवती जागरण

संवाद सूत्र, बंगा : बंगा के मां शीतला देवी मंदिर में वीरवार रात्रि को मां भगवती का भव्य जागरण करवाया गया। जिसमें लोक गायक दीपा बादशाह ने मां के भजनों से बंगा वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री सनातन धर्म मां दुर्गा उत्सव प्रबंधक कमेटी तथा माता शीतला देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में करवाए गए जागरण में सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी कुशमांकर शास्त्री ने मां भगवती की ज्योत को वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ प्रज्ज्वलित किया। इसके उपरांत मां भगवती की आरती की गई तथा श्री गणपति का आशीर्वाद सभी भक्तजनों को आरती के माध्यम से दिया गया। लोक गायक दीपा बादशाह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती वंदना की तथा श्री दुर्गा स्तुति पाठ करने के बाद गौ माता की सुरक्षा सेवा का संकल्प करवाते हुए जागरण की शुरुआत की। दीपा बादशाह ने भजन मेरी मैया के द्वारे से कोई खाली न मुड़दा, मेरी मां झोलियां भर्ती हर दुख दर्द हरती गाया। इसके बाद बीच मंदिरां दे सोणी मुहूर्त मेया दी, बीच पहाड़ा डेरा है मेरी मैया ने लाया। जय माता दी करदा जा पौडियां पौडियां चढ़दा जा. आदि गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। बंगा के धर्मप्रेमी बाबा दविदर कौड़ा की अगुआई में करवाए गए इस जागरण में शहर के महानुभावों ने शिरकत की तथा मां का आशीर्वाद लिया। जागरण में शिरकत करने वालों में शिव कौड़ा, मनोहर लाल गाबा, रणवीर राणा, सुरिदर कुमार, नरेंद्र जीत रत्तू, मीनू, मोनिका वालिया, सर्बजीत, डा. राजकुमार खोसला, प्रवेश कुमार, अमृतलाल गोगी, विमलजीत आनंद, मधु, सुरिदर ऐरी, बल्लू भारती, पंडित प्रदीप शर्मा, हिम्मत तेजपाल, जसविदर सिंह मान, जितेंद्र सिंह मान, प्रीतपाल बजाज, सुभाष शर्मा, मानवी आनंद, विनोद कुमार आनंद, संजीव कुमार आनंद, राकेश कुमार आनन्द, प्रमोद कुमार बिल्ला आदि शहर की प्रमुख समाजसेवी संगठनों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। मंदिर में करवाया हवन-यज्ञ

मां शीतला देवी मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को सुबह हवन-यज्ञ करवाया गया। मंदिर के पुजारी कुशमांकर शास्त्री ने वेद मंत्र उच्चारण करके हवन यज्ञ में जन कल्याण के लिए आहुतियां डलवाई। मां भगवती जागरण के उपरांत सर्व सिद्धि योग में बाबा दविद्र कौड़ा, शिव कौड़ा, विनोद कुमार आनन्द, मानवी आनन्द, अरकेश आनन्द, संजीव कुमार आनन्द, बिमलजीत आनन्द, डा. राजकुमार खोसला ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली तथा मंत्र उच्चारण के साथ पाठ किया। इसके उपरांत आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।

chat bot
आपका साथी