गांव में पौधरोपण मुहिम की शुरुआत की

सरपंच कुलवीर कौर के नेतृत्व में गांव में 550 पौधे श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में लगाने का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 11:44 PM (IST)
गांव में पौधरोपण मुहिम की शुरुआत की
गांव में पौधरोपण मुहिम की शुरुआत की

जेएनएन, नवांशहर : ग्राम पंचायत बीरावाल की ओर से सरपंच कुलवीर कौर के नेतृत्व में गांव में 550 पौधे श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में लगाने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंचायत सदस्यों के साथ राणा रणवीर सिंह जीओजी की ओर से स्कूल तथा गुरुद्वारा साहिब के आसपास पौधे लगाए गए। सरपंच कुलवीर कौर ने बताया कि पौधे लगाने से हमारी आने वाली पीढि़यां इनका लाभ लेंगी, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी रक्षा करनी चाहिए। पौधे हमें शुद्ध पर्यावरण देते हैं। लेकिन इंसान ने अपनी सुख सुविधा के लिए जंगलों को काटना शुरू कर दिया है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हर व्यक्ति कम से कम दस पौधे जरूर लगाए। मानव जीवन व जीव जंतुओं का जीवन पौधों पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में सार्वजनिक स्थानों पर 550 पौधे लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी