बीएड अध्यापक फ्रंट ने लगाया रक्तदान कैंप

बीएड अध्यापक फ्रंट पंजाब की जिला इकाई नवांशहर की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:46 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:44 AM (IST)
बीएड अध्यापक फ्रंट ने लगाया रक्तदान कैंप
बीएड अध्यापक फ्रंट ने लगाया रक्तदान कैंप

जागरण संवाददाता, नवांशहर : बीएड अध्यापक फ्रंट पंजाब की जिला इकाई नवांशहर की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर वीना अग्निहोत्री ने शिरकत की। उन्होंने सभी को सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि कोरोना की आड़ में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार ने लाखों नौकरियों को खत्म कर दिया है जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है। इसके लिए हम सब को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए।

जुझार सहुंगड़ा जिला प्रधान ने कहा कि हमें हमेशा ही संघर्ष के राह पर चलते रहना चाहिए। प्रेस सचिव गुरुदयाल मान ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते फ्रंट की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया है। इस मौके पर मनजिंदर सिंह, तरनजीत कौर, नवीन करीहा, हरप्रीत बंगा, सुदेश दीवान, अशोक, चरणजीत सिंह, लाल सिंह, जसवंत सिंह, राजकुमार, सुभाष रत्तेवाल, रविद्र, सतीश, इकबाल सिंह, पवन कुमार, मनजीत कौर, अमरीक कौर ,नीलम देवी, सुदेश कुमारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी