चार दिन पहले हुई बारिश से सब्जी मंडी कीचड़ में तबदील

बंगा शहर में पांच दिन पहले हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों तथा सब्जी मंडी में कीचड़ जमा हो गया है जोकि राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनस हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:47 PM (IST)
चार दिन पहले हुई बारिश से सब्जी मंडी कीचड़ में तबदील
चार दिन पहले हुई बारिश से सब्जी मंडी कीचड़ में तबदील

जगदीश लाल कलसी, बंगा: शहर में पांच दिन पहले हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों तथा सब्जी मंडी में कीचड़ जमा हो गया है, जोकि राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनस हुआ है। बंगा- हप्पोवाल सड़क की खस्ताहाल होने के कारण बारिश के बाद सड़क पर कीचड़ भरा पड़ा है, जिसकी न तो सफाई हुई है, न ही सड़क का पैचवर्क करने की कोई व्यवस्था है। सड़क प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के तहत बनाई गई है । सड़क का पुनर्निर्माण करवाने के लिए मंडीकरण बोर्ड की जिम्मेदारी है, मगर मंडीकरण बोर्ड भी अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल है। उसे न तो सड़क में पड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं, न ही सड़क पर फैला कीचड़। लोगों का कहना है कि इस कारण हादसे हो रहे हैं। वहीं मार्केट कमेटी बंगा की तरफ से रोजाना सब्जी मंडी में बोली लगवाने के लिए सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है, मगर मंडी में फैले कीचड़ पर उनका ध्यान नहीं जाता। मंडी में सब्जी लेने के लिए रोजाना आने जाने वाले लोग मंडी की बदहवासी हाल से परेशान हैं। सब्जी मंडी में भी सड़क पर कचरा तथा मिट्टी डाली गई है। गड्ढे भरने के लिए जो मिट्टी डाली थी अब कीचड़ का रूप धारण कर रही है। लोगों का कहना है कि लोग बंगा की सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने तथा बेचने के लिए आते हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मंडी बोर्ड की है। सब्जी मंडी की हालत सुधारने तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क जो अब गड्ढों का रूप धारण कर रही है का पुन: निर्माण करवाने के लिए शहर के लोगों की मंडीबोर्ड से अपील है। सोशल वर्कर व कांग्रेस नेता जेडी ठाकुर, जगदीश गुलाटी, नरेंद्र जीत रत्तु, सुरिदर कुमार घई, भाजपा नेता रामकिशन जाखू, अपना पंजाब नेता सर्बजीत साबी, किसान नेता बलवंत सिंह लादियां, राजा जंडियाला, हरजीत कौर पूर्व पार्षद वार्ड नम्बर-एक, डॉ. जावेद आलम, मोहम्मद मंसूर अंसारी व केशव जैन आदि ने इस समस्या का जल्द समाधान मांगा है। वहीं इस संबंध में मार्केट कमेटी बंगा के सचिव वरिदर कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क परियोजना के तहत बनी सड़क का निर्माण कार्य अब पीडब्ल्यूडी विभाग के हवाले है। सब्जी मंडी का कार्य धान खरीद का काम समाप्त होने के बाद जल्द करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी