आम, नीम व बरगद के पेड़ों को काटने पर रोक

डीसी डा. शेना अग्रवाल ने जिले की हद में हरे आम नीम पीपल और बरगद के वृक्षों के काटने पर पूर्ण पाबंदी के आदेश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 03:08 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 03:08 PM (IST)
आम, नीम व बरगद के पेड़ों को काटने पर रोक
आम, नीम व बरगद के पेड़ों को काटने पर रोक

जागरण संवाददाता, नवांशहर: डीसी डा. शेना अग्रवाल ने जिले की हद में हरे आम, नीम, पीपल और बरगद के वृक्षों के काटने पर पूर्ण पाबंदी के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि यदि उक्त वृक्षों को विशेष हालात में काटना जरूरी हो, तो जंगलात विभाग की परवानगी के साथ ही काटे जाएं। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि कुछ लोग इन वृक्षों को बिना वजह काट रहे हैं। यह पेड़ प्राचीन समय से ही धार्मिक महत्ता रखते हैं और इनका वातावरण को प्रदूषण से बचाने में बड़ा योगदान है। इसके अलावा जंगली जीव और पक्षियों आदि का रात -बसेरा भी आम तौर पर इन बड़े वृक्षों पर होता है। ऐसे वृक्षों की कटाई के साथ जहां वातावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है, वहीं पक्षियों के रात को बसेरे पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इस कारण पक्षियों की कई प्रजातियां लुप्त हो रही हैं। इस कारण इनकी कटाई पर रोक लगाई जानी जरूरी है। यह आदेश 16 अक्तूबर 2021 तक लागू रहेंगे।

chat bot
आपका साथी