डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अहम : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. इंद्रमोहन गुप्ता की अगुवाई में सेहत विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत सिविल सर्जन दफ्तर की टीम की तरफ से फ्राई-डे के मौके पर जिले के अलग -अलग स्थानों पर डेंगू की रोकथाम के लिए सर्वे करने के साथ-साथ जन जागरूकता मुहिम चलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 03:39 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 03:39 PM (IST)
डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अहम : सिविल सर्जन
डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अहम : सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, नवांशहर : सिविल सर्जन डा. इंद्रमोहन गुप्ता की अगुवाई में सेहत विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत सिविल सर्जन दफ्तर की टीम की तरफ से फ्राई-डे के मौके पर जिले के अलग -अलग स्थानों पर डेंगू की रोकथाम के लिए सर्वे करने के साथ-साथ जन जागरूकता मुहिम चलाई गई।

सिविल सर्जन डा. इंद्रमोहन गुप्ता ने बताया कि जिले के एसएसपी दफ्तर, कृषि विभाग के दफ्तर, बारांदरी गार्डन, बंगा रोड गुरु तेग बहादुर नगर और गढ़शंकर रोड नवांशहर समेत आसपास के इलाकों में 139 घरों में डेंगू विरोधी सर्वेक्षण किया गया, जिस दौरान टीम की तरफ से डेंगू के लारवा की जांच की गई। इस दौरान दो स्थानों पर लारवा पाया गया। एक घर में दूसरी बार लारवा पाए जाने पर 100 रुपये का चालान काटा गया, जबकि दूसरे घर में चालान काटने की चेतावनी दी गई। इस मौके पर सर्वेक्षण टीम में हैल्थ वर्कर लखवीर भट्टी, मंगल सिंह, परमजीत सिंह, गुरदेव सिंह, ब्रीडर चैकर जसप्रीत, सूरज, गुरप्रीत, हरदीप सिंह और आशा वर्कर समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे। जागरूकता जरूरी

डा. इंद्रमोहन गुप्ता ने डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी देते बताया कि डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि मच्छरों की पैदावार को ही रोका जाए, क्योंकि इलाज की अपेक्षा परहेज ज्यादा बेहतर है। डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अहम उपाय है। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार मादा एडीज अजिपटी नाम के मच्छर के काटने साथ होता है। इसके शरीर पर टाइगर जैसी काली सफेद धारियां बनीं होती हैं। यह मच्छर कूलरों, कनटेनरों, फ्रिज के पीछे लगीं ट्रे, गमलों, घरों की छतों पर पड़े टायर, कबाड़ आदि में ठहरे साफ पानी में पैदा होता है। एक सप्ताह में एक अंडे से पूरा जवान मच्छर बन कर तैयार हो जाता है। यह मच्छर ज्यादातर सुबह और शाम को काटता है। डेंगू से बचाव के उपाय

-डेंगू से बचाव के लिए अपने घरों में और आसपास पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए।

-सप्ताह में एक बार कूलरों, फ्रिज की ट्रे की सफाई जरूर करनी चाहिए।

-हर बुखार वाले मरीज को नजदीक के सरकारी अस्पताल में मुफ्त जांच के लिए संपर्क करना चाहिए।

- गलियों, नालियों और छप्पड़ों में काले तेल का छिड़काव करना चाहिए।

-ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिनके साथ पूरा शरीर ढंका हुआ हो, जिससे मच्छर न काट सके।

chat bot
आपका साथी