भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता कैंप लगाया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मूसापुर शाखा द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्कता जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:15 AM (IST)
भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता कैंप लगाया
भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता कैंप लगाया

जेएनएन, नवांशहर : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मूसापुर शाखा द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता कैंप लगाया गया। बैंक के प्रबंधक तरसेम लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी देश की आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में बहुत बड़ी बाधा है। इसके उन्मूलन के लिए सरकार और समाज के सभी अंगों को मिल जुलकर बड़े पैमाने पर कोशिश करने की जरूरत है। हर नागरिकललललललल को सतर्क होना चाहिए तथा उसे हर समय इमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए एवं भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए। हम सभी को यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि वह जीवन के सभी क्षेत्रों में इमानदारी तथा कानून का पालन करेगा, न रिश्वत लूंगा और न ही दूंगा। जनहित में सभी कार्य पारदर्शिता से करूंगा। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दी जाएगी। इस अवसर पर बैंक के प्रबन्धक तरसेम लाल, केशव बतरा, मंजीत कुमार, सत पाल, प्रेम लाल, मोहिदर राम, बलजीत कौर, बख्शीश कौर, महिदर कौर, गुरप्रीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी