दुग्ध उत्पादकों के लिए लगाया जागरूकता कैंप

डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग पंजाब करनैल सिंह के दिशा निर्देशों के अंतर्गत डेयरी विकास विभाग ने ब्लाक औड़ के गांव गढ़ी अजीत सिंह ब्लाक बंगा के गांव करनाना और ब्लाक नवांशहर के गांव दौलतपुर में दूध उत्पादकों के लिए जागरूकता कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 01:53 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 01:53 PM (IST)
दुग्ध उत्पादकों के लिए लगाया जागरूकता कैंप
दुग्ध उत्पादकों के लिए लगाया जागरूकता कैंप

संवाद सहयोगी, नवांशहर: डायरेक्टर डेयरी विकास विभाग, पंजाब करनैल सिंह के दिशा निर्देशों के अंतर्गत डेयरी विकास विभाग ने ब्लाक औड़ के गांव गढ़ी अजीत सिंह, ब्लाक बंगा के गांव करनाना और ब्लाक नवांशहर के गांव दौलतपुर में दूध उत्पादकों के लिए जागरूकता कैंप लगाया। इन कैंप दौरान डेयरी विकास अफसर हरविदरसिंह ने डेयरी के पेशे को लाभदायक बताते हुए डेयरी के पेशे को अपनाने के लिए कैंप में उपस्थित किसानों को प्रेरित किया । पूर्व डिप्टी डायरेक्टर डेयरी दर्शन सिंह ने पशुओं के चारे के बारे में बताया। अश्वनी कुमार ने सारा साल हरा चारा लेने के लिए किसानों को बीज की महत्त बताई। डेयरी विकास इंस्पेक्टर मनदीप कौर ने विभाग की तरफ से चलाईं जा रही अलग -अलग स्कीमों के बारे जागरूक किया । डेयरी विकास इंस्पेक्टर अदविदर सिंह और डेयरी फील्ड सहायक आशुतोष व कुलवंत कौर ने समाज में दूध की अहमियत बारे बताते डेयरी का पेशा अपनाने की अपील की। इस दौरान पशु पालन विभाग के डा. रमेश तलवाड़, डा. जसकरन सिंह, डा. मनजीत सिंह ने पशूओं की आम बीमारियों, उनकी रोकथाम की जानकारी दी। इस मौके लैब वैन इंचार्ज बलजिदर सिंह रंधावा, डा. प्रभदीप सिंह वेरका जालंधर, अंजू सागर, गुरदीप सिंह, संदीप पाल सिंह डेयरी फार्मर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी