कानूनी जागरूकता व समाज भलाई स्कीम की जानकारी दी

गांव बाहड़ मजारा में कानूनी जागरूकता तथा समाज भलाई सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:26 PM (IST)
कानूनी जागरूकता व समाज भलाई स्कीम की जानकारी दी
कानूनी जागरूकता व समाज भलाई स्कीम की जानकारी दी

जेएनएन, नवांशहर : गांव बाहड़ मजारा में कानूनी जागरूकता तथा समाज भलाई सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य मेहमान सीजेएम हरप्रीत कौर ने पंजाब लीगल सर्विसेस अथॉरिटी की मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की वार्षिक आमदन तीन लाख रुपये से कम है वह व्यक्ति निशुल्क कानूनी सेवाएं प्राप्त कर सकता है। उनकी ओर से 1968 टोल फ्री नंबर संबंधी भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत लगाई जा रही है जिसका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। पैरा लीगल वॉलंटियर अवतार चंद चुंबर, जसविदर कौर के सहयोग से सरबत सेहत बीमा योजना के बनाए गए लगभग 260 लाभार्थी कार्ड लोगों को वितरित किए गए। एडवोकेट एसएस झिक्का ने बताया कि सरबत सेहत बीमा योजना का कार्ड धारक व्यक्ति पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज निशुल्क करवा सकता है। इस संबंधी टोल फ्री नंबर 104 पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर सरपंच बलवीर सिंह, एडवोकेट एसएस झिक्का, पंचायत सदस्य गुरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, देव राम, सोनू, राजविदर कौर, सुनीता, संगीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी