सर्दी शुरू होते ही बढ़ी गर्म कपड़ों की डिमांड

सर्दियां शुरू होते ही गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक बढ़ गई है। व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। शहर के बाजारों में वूलन कपड़े जिसमें कोट पैंट जैकेट के साथ स्वेटर की मांग में तेजी आनी शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:13 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:13 PM (IST)
सर्दी शुरू होते ही बढ़ी गर्म कपड़ों की डिमांड
सर्दी शुरू होते ही बढ़ी गर्म कपड़ों की डिमांड

मुकंद हरी जुल्का, नवांशहर: सर्दियां शुरू होते ही गर्म कपड़ों के बाजार में रौनक बढ़ गई है। व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। शहर के बाजारों में वूलन कपड़े जिसमें कोट, पैंट, जैकेट के साथ स्वेटर की मांग में तेजी आनी शुरू हो गई है। वीरवार को लोग अधिक सर्दी होने के कारण घर में ही चिपके रहे। सर्दी के बावजूद भी बाजारों में गांव से आए लोग कोठी रोड, गीता भवन रोड, रेलवे रोड आदि बाजारों में लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी की। उधर शहर के जूतों की दुकानों में खूब रौनक देखने में मिल रही हैं। जूतों का काम करने वाले दुकानदारों ने बताया कि इस बार मार्केट में चाइनीज आइटम देखने में कम मिल रही है। लेडीस गर्म वैली, युवा लड़कियां और लड़कों के इंडियन फैंसी शूज की बिक्री में बढ़ोतरी है, वहीं गरीब काम करने वाले लोग सर्दी से बचने के लिए प्लास्टिक के जूतों की बिक्री भी हो रही है। दुकानदारों के साथ-साथ शहर में गर्म कपड़ों की सेल लगाने वालों की फड़ियों में भी ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही थी। सेल लगाने वालों में गर्म कपड़ों के साथ-साथ वूलन की टोपी, वूलन जुराबें, मफलर की सेल भी देखने को मिल रही है। दुकानदारों का कहना है कि अभी सर्दी की शुरुआत है, जिससे व्यापार बढ़ने की उम्मीद है। कोरोना महामारी के कारण हम लोग काफी लंबे समय से मंदी को झेल रहे थे। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। अकसर लोग बिना मास्क के ही नजर आएं।

chat bot
आपका साथी