पौणाहारी उड़ गया मोर बन के .. पर झूमे श्रद्धालु

चैत्र महीने के उपलक्ष्य में मोहल्ला जगोतेयां स्थित घुम्हारां दी घाटी में सिद्ध जोगी बाबा बालकनाथ जी की चौकी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 02:42 PM (IST)
पौणाहारी उड़ गया मोर बन के .. पर झूमे श्रद्धालु
पौणाहारी उड़ गया मोर बन के .. पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, राहों : चैत्र महीने के उपलक्ष्य में मोहल्ला जगोतेयां स्थित घुम्हारां दी घाटी में सिद्ध जोगी बाबा बालकनाथ जी की चौकी लगाई गई। इसमें बालकनाथ भजन मंडली राहों के प्रमुख गायक आशु व वीरू राम, मदन लाल एंड पार्टी शाहपुर पट्टी वालों ने बाबाजी का गुणगान किया। भगत चमन लाल की अगुवाई में आयोजित चौकी में बाबा जी का सुंदर दरबार सजाया गया तथा सुंदर-सुंदर झांकियां पेश की गई। इस दौरान गायक आशु ने ''पौणाहारी उड़ गया मोर बनके उहनू बल सी उडन दा'', ''लुटा दे जोगिया खजाने अज्ज मेहर दे'', ''तेरी झोली विच बाबा कोई थोड़ नहीं'' आदि सुना कर श्रद्धालुओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इससे पहले बीरू राम, मदन लाल एंड पार्टी शाहपुर पट्टी वालों ने ''मेरी ना कोई औकात सी बाबे दी कृपा हो गई, ''वार देवां मैं अपने गुरुआं ते तन-मन वार देवां'', ''मैंनू खींच के ले आया तेरा प्यार भी गुफा विच रैण वालिया आदि भेंटे सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान भगत चमन लाल की ओर से गणमान्य व्यक्तियों को सिरोपे देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सिद्ध जोगी बाबा बालक नाथ जी की व माता रानी की सुंदर सुंदर झांकियां पेश की गई। संगत के लिए चाय पकौड़े तथा चने-पूरी का लंगर अटूट बताया गया। इस अवसर पर राहों नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान हेमंत रंदेव, गुलशन राय पलटा, राकेश कुमार भोला, महेंद्र पाल, परमिदर कुमार, तरसेम लाल, लेखराज, जसप्रीत, पवन कुमार, सुच्चा सिंह, सुरिद्र छिदा, कृष्ण कुमार, राजा, यतिन कुमार, प्रेम जोशी, जगतार सिंह, विक्रमजीत विक्की, हैप्पी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी