प्रकाशोत्सव पर की सरबत के भले की अरदास

गांव मक्कोवाल जब्बा में गुरु रविदास महाराज के मंदिर में गुरु रविदास महाराज का 644वां प्रकाश पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 03:08 PM (IST)
प्रकाशोत्सव पर की सरबत के भले की अरदास
प्रकाशोत्सव पर की सरबत के भले की अरदास

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : गांव मक्कोवाल जब्बा में गुरु रविदास महाराज के मंदिर में गुरु रविदास महाराज का 644वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तीन दिन से रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के भोग रविवार को डाले गए। इस अवसर पर सरबत के भले की अरदास की गई। भजन कीर्तन के साथ-साथ शबद गायन किया गया। गुरु रविदास महाराज की वाणी पर प्रकाश डाला गया। मंदिर कमेटी के प्रधान हरभजन जब्बा की ओर से रविदास महाराज के जीवन, भक्ति और तपस्या पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और तीन दिन से आने वाले गुरु प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरु का लंगर लगातार तीन दिन चलता रहा। प्रबंधकों में जसवंत सिंह, गुरदीप कटारिया, तरसेम लाल, मोहन लाल सरपंच, बाबा बिकर सिंह मुख्य प्रबंधक तथा पूर्व सरपंच हरभजन लाल, सतपाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी