डीजीपी ने पुलिस लाइंस के लिए विधायक अंगद सिंह के प्रयासों की सराहा

शहीद भगत सिंह नगर में एक मजबूत पुलिस बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए बीते दिन विभिन्न प्रोजेक्टों का उद्घाटन और नींव पत्थर रखने डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता पहुंचे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 11:40 PM (IST)
डीजीपी ने पुलिस लाइंस के लिए विधायक अंगद सिंह के प्रयासों की सराहा
डीजीपी ने पुलिस लाइंस के लिए विधायक अंगद सिंह के प्रयासों की सराहा

जागरण संवाददाता, नवांशहर : शहीद भगत सिंह नगर में एक मजबूत पुलिस बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए बीते दिन विभिन्न प्रोजेक्टों का उद्घाटन और नींव पत्थर रखने डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता पहुंचे थे। उन्होंने जिले में पुलिस लाइन की स्थापना के लिए हलका विधायक अंगद सिंह के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन के लिए जमीन अधिग्रहित करने में नौजवान विधायक की कोशिशों का विशेष योगदान रहा है, जिसके चलते लंबे समय से लटके जिला पुलिस लाइन के इस प्रोजेक्ट को अमली रूप देने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि जिले के गठन के लगभग 26 वर्षो के बाद जिला निवासियों का सपना पूरा होने जा रहा है, जिसके तहत गांव जेठू मजारा में 10 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में 25 करोड़ रुपये से जिला पुलिस लाइन स्थापित की जा रही है। विधायक अंगद सिंह के साथ बातचीत करते उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री स्व. दिलबाग सिंह की तरफ से नवांशहर को जिला बनवाने में निभाई अहम भूमिका का विशेष तौर पर जिक्र किया। विधायक अंगद सिंह ने इस मौके उनको नवांशहर में लाए गए अहम प्रोजेक्टों संबंधी जानकारी दी। इस मौके आईजी लुधियाना रेंज नौनिहाल सिंह, एसएसपी अलका मीणा, मार्केट कमेटी नवांशहर के चेयरमैन चमन सिंह भान मजारा, नगर कौंसिल प्रधान सचिन दीवान आदि कई शख्सियतें उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी